
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुलायम सिंह यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम तो हिंदुओं के दुश्मन है। मुसलमानों के है। फख्र के साथ मुसलमानों के साथ है। उन्हे है क्या? हमारी तो मेगज़ीन में अपराधियों की पार्टी है ही। एक मेगज़ीन में टीवी पर मुलायम सिंह अपराधी है। हम तो हे ही अपराधी।

Source: X
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए सोशल साइट X पर यूजर सनातनी भाई (विनीत शर्मा) ने लिखा – मुलायम यादव का ये वीडियो देखने के बाद भी जो यादव बंधु समाजवादी पार्टी का समर्थन करते हैं उनकी मानसिकता पर बस अफसोस ही जताया जा सकता है

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला और फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। ये वीडियो 27 मार्च 1998 में हुई लोकसभा की कार्यवाही का है। इस वीडियो 29:20 के टाइमस्टैम्प से सुनने पर पता चलता है कि वीडियो के कुछ हिस्सों को हटा दिया गया। इस वीडियो में मुलायम सिंह यादव कहते हुए सुनाई देते है कि मैंने इसीलिए कहा कि आप की समाजवादी पार्टी तो अपराधियों कीं पार्टी है ही। सब मैगजीनों दूरदर्शन में यह दिखाया जाता है कि ये मुलायम सिंह के अपराधी है। हम तो हैं ही अपराधी। लेकिन आप जो स्वच्छ छवि वाले हैं आप अपने बारे में बताएं कि आप क्या हमारे बारे में तो बहुल कुछ आपके द्वारा कहा जाता है कि हम तो हिंदुओं के दुश्मन मुसलमानों के मित्र हम यह फख्र के साथ कहते

इसके अलावा आगे की जांच में हमें मुलायम सिंह यादव का भाषण संसद की वेबसाइट पर भी मिला। जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वे वीडियो एडिटेड है।