क्या हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख भाई ने गोलियों से भून डाला?

क्या हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख भाई ने गोलियों से भून डाला?पढ़े फैक्ट चेक

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद एक शख्स ने युवक को गोलियों से भून दिया। यूजर्स इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

Dilip Kumar Singh नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “जिहादी लड़के के साथ पकड़ी गई हिन्दू लड़की! भाई को पता चलने पर जिहादी को गोली से भून दिया!”

Link

फैक्ट चेक:

DFRAC ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें Portuguese भाषा में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें इस घटना के बारे में बताया गया है।

d24am की 15 अगस्त 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ड्रग डीलर ने अपनी पत्नी को एक युवक के साथ पकड़े जाने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी ड्रग डीलर को उसकी पत्नी के युवक के घर जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह अपने एक साथी के साथ युवक के घर पहुंचा। वहां दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख ड्रग डीलर ने युवक को 13 गोलियां मारी। 

सोर्स-d24am (गूगल की मदद से ट्रांसलेशन का स्क्रीनशॉट)

इसके अलावा folhadoprogresso की 16 अगस्त को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि ड्रग डीलर की पत्नि के साथ पकड़े जाने पर एक व्यक्ति को 13 राउंड गोलियां चलाकर भून दिया गया।

सोर्स-folhadoprogresso (गूगल की मदद से ट्रांसलेशन का स्क्रीनशॉट)

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स का दावा भ्रामक है। पुर्तगाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ड्रग डीलर ने अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गोली मारी थी। इस घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है।