
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी रिंकू सिंह इन दिनों सुर्खियों में है। उनको लेकर दावा किया जा रहा है कि रिंकू सिंह ने मछलीशहर से समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई कर ली है और वह जल्दी ही शादी के बंधन में भी बनने जा रहे है।

Source: X
इस सबंध में न्यूज़ 24 ने X पर ट्वीट कर कहा कि क्रिकेटर रिंकू सिंह ने मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई की ◆ प्रिया सरोज ने बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को चुनाव में हराया था ◆ प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार सांसद रहे हैं #RinkuSingh | @PriyaSarojMP | Priya Saroj Rinku Singh Engagement

Source: X
वहीं भारत समाचार ने लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी की फेमस सांसद से रिंकू सिंह की सगाई सांसद प्रिया सरोज की क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई। जौनपुर के मछलीशहर से सपा सांसद है प्रिया सरोज रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई हो गई है। उत्तर प्रदेश के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ क्रिकेटर रिंकू सिंह का रोका हुआ है। प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिंक सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी।

Source: X
न्यूज़ 18 ने भी अपनी रिपोर्ट में ऐसा ही दावा करते हुए कहा कि क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई, जल्द शादी करेंगे रिंकू सिंह और प्रिया सरोज… समाजवादी पार्टी की सांसद हैं प्रिया सरोज #BreakingNews #RinkuSingh #PriyaSaroj #Engagment #SP

Source: Zee News
वहीं ज़ी न्यूज़ ने दावा करते हुए कहा कि सपा सांसद Priya Saroj संग हुआ क्रिकेटर Rinku Singh का रोका, जल्द होगी शादी #RinkuSingh #PriyaSaroj #BCCI #Cricket #RinkuSinghMarriage #Celebs #Congrestulations यूपी की फेमस सांसद से रिंकू सिंह की सगाई, सांसद प्रिया सरोज की क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई। जौनपुर के मछलीशहर से सपा सांसद है प्रिया सरोज, रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे हैं. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई हो गई है, उत्तर प्रदेश के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ क्रिकेटर रिंकू सिंह का रोका हुआ है. प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिंक सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी

Source: X

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी ऐसा ही मिलता-जुलता दावा किया है।
फैक्ट चेक:

Source: ABP News
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने गुगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज के हवाले से वायरल खबर का खंडन करते हुए कहा गया कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाद जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं उनके पास रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर बात की। सपा विधायक तूफानी सरोज ने आगे कहा कि हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं. शादी का मामला है, इसलिये अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा लेकिन इन दोनों की सगाई की खबर सही नहीं है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई का दावा फेक है।