
क्या दुनिया के धनी व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे? नहीं, वायरल दावा गलत है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में मंदिर और विदेशी सैलानी नजर आ रहे हैं। यूजर्स यह वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दुनिया के अमीर लोगों में शामिल बिल गेट्स बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे।
Frontalforce नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स बाबा काशी विश्वनाथ की शरण में पहुंचे”

इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किए, लेकिन हमें हाल में बिल गेट्स के भारत पहुंचने से संबंधी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें Gulluck नामक यूट्यूब चैनल पर यह वायरल वीडियो मिला। जिसे 24 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो के बारे में बताया गया है कि बिल गेट्स के जैसा दिखने वाला शख्स काशी विश्वनाथ पहुंचा।

जबकि Gulluck यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक अन्य वीडियो में भी इस शख्स को डुप्लीकेट बिल गेट्स बताया गया है। इस वीडियो को बिल गेट्स के जैसे दिखने वाले व्यक्ति के बैक से शूट किया गया है।

अन्त में हमने बिल गेट्स के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी विजिट किया लेकिन हमें उनके हाल में भारत आने से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति बिल गेट्स नहीं हैं बल्कि उनके जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।