सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक और युवती शादी के जोड़े में बैठे हैं। यूजर्स यह तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि कथावाचक ऋचा मिश्रा ने एक मुस्लिम से शादी की है।
Mini Nagrare नामक एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लव जिहाद, ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है। भाई ये पाखंडी हमको आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में करते हैं।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी तस्वीर शेयर कर ऐसे ही दावे किए हैं जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल करने पर पाया कि यह फोटो आध्यात्मिक उपदेशक देवी चित्रलेखा की है। इस फोटो के संबंध में DFRAC पहले भी फैक्ट चेक कर चुका है। पहले जब उनके मुस्लिम से शादी करने का दावा वायरल हुआ था तब देवी चित्रलेखा ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया था कि उनका विवाह 23 मई 2017 को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार में अरुण तिवारी के सुपुत्र माधव तिवारी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ था।
इसके बाद हमारी टीम ने कथावाचक ऋचा मिश्रा के मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने संबंधी सर्च किया। हमें उनके मुस्लिम व्यक्ति से शादी संबंधी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। साथ ही हमने कथावाचक ऋचा मिश्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद मोबाईल नंबर पर संपर्क किया, हमारी बात कथावाचक ऋचा मिश्रा की माताजी से हुई, उन्होने हमें बताया कि कथावाचक ऋचा मिश्रा की शादी नहीं हुई है और वे अविवाहित हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर देवी चित्रलेखा की है और कथावाचक ऋचा मिश्रा के एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने का गलत दावा किया जा रहा है। कथावाचक ऋचा मिश्रा की शादी नहीं हुई है और वे अविवाहित हैं।