
एक शख्स का भाषण देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। भाषण में वह लोगों को रिलायंस जियो का बहिष्कार करने और दूसरे ब्रांड्स में जाने के लिए उकसा रहे हैं।
वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि भाषण देने वाला शख्स हिमालय कंपनी का मालिक है।
कैप्शन लिखा है, “हिमालय कंपनी का मालिक एक मुस्लिम है और उसका भाषण सुनो! वह रिलायंस जियो का बहिष्कार करने और अन्य ब्रांडों पर स्विच करने के लिए कहता है, यह कहते हुए कि वह फंड आरएसएस को जाता है जो मुसलमानों से लड़ने के लिए हथियार खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल करता है। अगर हम हलाल अनुपालन के लिए हिमालय का बहिष्कार करते हैं ??? #BoycottHimalaya”
The owner of Himalaya company is a Muslim & listen to his speech! He asks to boycott Reliance Jio & switch over to other brands, saying those funds go to RSS which uses it to buy arms to fight muslims.
If we boycott Himalaya for Halal Compliance??? #BoycottHimalaya pic.twitter.com/N8MjzHpx80
— Chandrasekhar S 🖐️ (@chandraleoroyal) March 31, 2022
इसी तरह के कैप्शन और पोस्ट को कई यूजर्स ने Facebook पर पोस्ट किया।
फैक्ट चेक:
इस वीडियो की प्रामाणिकता जानने के लिए हमने इमेज को रिवर्स सर्च किया और कुछ कीवर्ड का इस्तेमाल किया।
हमें वही वीडियो Times Express के यूट्यूब चैनल पर साल 2020 का मिला। भाषण देने वाले शख्स जाने-माने वकील भानु प्रताप सिंह हैं, जिन्होंने एनआरसी-सीएए के फैसले के बाद धरने पर बैठी भीड़ को भाषण दिया था।
हमने भी कंपनी के मालिक का नाम जानने के लिए हिमालय की official site की जांच की और पाया कि उसका नाम मिस्टर एम मनाल है।
निष्कर्ष:
इसलिए, भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।
Claim Review : हिमालय कंपनी के मालिक ने लोगों को रिलायंस जियो को बॉयकॉट करने के लिए उकसाया।
Claimed by: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।
फैक्ट चेक: भ्रामक