
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। जिसमे एक कथित पुलिसकर्मी एक ब्लेक फिल्म लगी कार को रोकते हुए दिखाई देता है। ये कार एक विधायक की बताई जाती है। कार को रोके जाने पर विधायक भड़क उठता है और सीनियर पुलिस अधिकारी को फोन लगा देता है। जिससे नाराज पुलिसकर्मी अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी देता है।

Source: X
इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए X पर वेरिफाइड यूजर मोहसीन शेख ने लिखा – देश में ऐसे पुलिस की जरूरत है, सांसद हो या विधायक नहीं सुनने वाला, सस्पेंड करना है कर दो, इस्तीफा चाहिए अभी ले लो… सेल्यूट सर जी 👍

Source: X

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो क्लिप को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम को बदला। फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक ओरिजिनल वीडियो यूट्यूब पर मिला। 6 फरवरी 2025 को इस वीडियो को वेरिफाइड यूजर मोंटी दीपक शर्मा के चैनल से पोस्ट किया गया था। उन्होने इस केप्शन देते हुए लिखा – “पुलिस ने चेकिंग में MLA की काली गाड़ी में पकड़े हथियार 😱 फिर हुआ बवाल”


Source: Youtube
इसके साथ ही हम ने आगे की जांच में मोंटी दीपक शर्मा के यूट्यूब चैनल की जांच की। इस दौरान हमें अलग-अलग विषय पर पुलिस की भूमिका में ऐसे कई वीडियो मिले। इन वीडियो की गहनता से जांच करने पर हम ने पाया कि ये वीडियो एंटेरटेनमेंट के लिए बनाए गए।

इसके अलावा हमने मोंटी दीपक शर्मा के इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रोफाइल की भी जांच की। जहां उन्होने खुद को वीडियो क्रिएटर बताया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ये वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो एंटेरटेनमेंट के लिए बनाए गए।