फैक्ट चेक: क्या गाजीपुर में पूर्व विधायक सुनीता सिंह के समर्थकों ने ता मस्जिद में घुसकर नमाजियों के साथ की मारपीट?

Fact Check hi Featured Misleading

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।  यूजर्स इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि गाजीपुर में पूर्व विधायक सुनीता सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ नमाजियों के साथ मारपीट करने के लिए मस्जिद में दाखिल हुईं। आगे वीडियो के साथ @UzmaParveenLKO ने कैप्शन में लिखा, ‘देश की शांति भंग करने का काम गाजीपुर गहमर में पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मस्जिद में घुसकर नमाजियों के साथ मारपीट की सरकार इसको संज्ञान में लें सुनीता सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।”

साथ ही इस ट्वीट को हजारों बार रीट्वीट किया गया। और , काही अन्य उजर्स ने इस विडियो को शेयर किया।

 

यह भी पढे: क्या भारत में हिमालया के प्रोडक्ट हलाल सर्टिफाइड हैं?

फ़ैक्ट चेक

हमारे फ़ैक्ट चेक विश्लेषण पर हमें गाज़ीपुर पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट मिला।

https://twitter.com/ghazipurpolice/status/1510794243203235844

ट्वीट में कहा गया हैं कि,”इस प्रकार की कोई घटना नहीं है, ना तो गहमर थाने पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कोई तहरीर दी गई है। विडियो की जांच हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को निर्देशित किया गया। जांचोपरांत यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”

इसके अलावा, हमें राणा अय्यूब के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उसी वीडियो और इस दावे के साथ पोस्ट किया गया कि वीडियो करौली राजस्थान का है।

इसलिए, कुछ उपयोगकर्ता वीडियो को भ्रामक दावे के साथ साझा कर रहे हैं।

Claim Review : गाजीपुर में पूर्व विधायक सुनीता सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ नमाजियों के साथ मस्जिद में घुसी.

Claimed By: @UzmaParveenLKO

Fact Check:  भ्रामक