
8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमे बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 14 लोगों की मौत हो गई। वायुसेना ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिये।
इसी बीच ट्विटर पर एक VIDEO बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे एक आग की लपटों से घिरा हेलिकॉप्टर तेजी के साथ नीचे की और आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वो ही हेलिकॉप्टर है। जिसमे दुर्घटना के समय बिपिन रावत सवार थे। पाकिस्तानी यूजर ने इस VIDEO को पोस्ट किया है।


फेक्ट चेक
#Syria: #SyAF resumed today its bombardment on Greater #Idlib. As message wasn't clear enough 3 days ago, another barrel bomber (chopper) was shot down with a MANPADS, this time over W. #Aleppo. pic.twitter.com/MwJnaMk2QC
— Qalaat Al Mudiq (@QalaatAlMudiq) February 14, 2020
इस VIDEO की पड़ताल करने पर हमने पाया कि सीरियाई वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए दो एमआई -8/17 हेलीकॉप्टरों को सीरियाई अरब सेना के इदलिब गवर्नमेंट पर आक्रमण के दौरान गिरा दिया गया था। पहला हेलीकॉप्टर 11 फरवरी को दक्षिणी इदलिब पर और दूसरा 14 फरवरी को पश्चिमी अलेप्पो के ऊपर गिराया गया था। दोनों हेलीकाप्टरों के चालक दल में से कोई जीवित नहीं बचा था।
इसके अलावा हमने यूट्यूब पर सर्च करने पर ऐसा ही एक और VIDEO पाया। जो द टेलीग्राफ द्वारा अपनी स्टोरी में पोस्ट किया गया था।
अत: यह VIDEO झूठा है।