प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, घाना और त्रिनिदाद एवं टोबैगो सहित कई देशों की यात्रा पर हैं। त्रिनिदाद एवं टोबैगो में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी दिया गया है। त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा पीएम मोदी के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर इस रात्रिभोज की एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी को भोजन में नॉन-वेज या बिरयानी परोसी गई।
दिव्या कुमारी नामक यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘विदेशो में non vage भी हजम है. ओर अंधभक्तों कुछ कहना है’

वहीं इस तस्वीर को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर की जांच में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। दरअसल त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज की तस्वीर को पीएम मोदी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में सोहारी पत्ते पर भोजन परोसा गया, जिसका त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, खासकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व है। यहाँ, त्यौहारों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के दौरान अक्सर इस पत्ते पर भोजन परोसा जाता है।’ (हिन्दी अनुवाद)
यहां दिए जा रहे कोलाज में आप देख सकते हैं कि वायरल फोटो एडिटेड है। ओरिजिनल फोटो को एडिट करके बिरयानी को जोड़ा गया है।

वहीं हमें इस रात्रिभोज के संबंध में PIB और PM India की एक प्रेस रिलीज मिली, जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित पारंपरिक रात्रिभोज में भाग लिया। त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोहारी के पत्ते पर भोजन परोसा गया, जिसका त्रिनिदाद एवं टोबैगो के लोगों, विशेषकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व है।
वहीं हमने जांच के दौरान पाया कि पीएम मोदी पूरी तरह से शाकाहारी हैं। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम मोदी पूरी तरह से शाकाहारी हैं। यह उनके स्वस्थ रहने की सबसे बड़ी खासियतों में एक ये भी है। इसके अलावा आज तक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एनिमल राइट्स के लिए लड़ने वाली संस्था ‘पेटा’ ने देश के सबसे फेमस वेजिटेरियन हस्तियों में पीएम नरेंद्र मोदी और सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का नाम चुना है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर एडिटेड है। पीएम मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में बिरयानी या नॉन-वेज परोसे जाने का दावा गलत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी पूरी तरह से शाकाहारी हैं। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।