प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना और त्रिनिदादा एंव टोबैगो की यात्रा पर हैं। यह पिछले 30 वर्षों बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का घाना दौरा है। घाना की राजधानी अक्रा में राष्ट्रपति जॉन महामा ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। घाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को घाना का बताकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए दीपक खत्री नामक यूजर ने लिखा, ‘घाना में जरूर आना.. अपने भक्तों को मामा के घर जरूर लाना. महामानव का घाना में झींगा लाला से स्वागत ..’

कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को घाना बताकर शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वायरल वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे कैप्शन ‘BRICS 2023: Indian Prime Minister Narendra Modi in South Africa‘ के साथ 22 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया है।
वहीं आज तक की 22 अगस्त 2023 की रिपोर्ट में बताया गया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी मंगलवार शाम को जोहान्सबर्ग पहुंचे। जहां पीएम का औपचारिक स्वागत हुआ। इस दौरान पारंपरिक नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।’

वहीं घाना पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर स्वागत का यह वीडियो अपलोड किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो घाना का नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2023 में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी के पारंपरिक डांस के साथ किए गए स्वागत का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।