सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों द्वारा कुछ युवकों की अधनंगा कर पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जातिगत रंग देकर शेयर किया जा रहा है।
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर नीला ज़हर नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इंस्टाग्राम पर मनुवादियों को धमकी देने बाली भीमटा गैंग की आज सेवा की गई. टोचन जिंदाबाद’

वहीं इस वीडियो को ऐसे ही कैप्शन के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें Kannada Pichhar के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के शॉर्ट सेक्शन में 15 अप्रैल 2025 को अपलोड मिला। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि यह फिल्म ‘डेडली सोमा’ की शूटिंग का वीडियो है।
वहीं इस वीडियो को Kannada Pichhar के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया गया है। इसके अलावा फिल्म शूटिंग के वीडियो को एक अन्य यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फिल्म ‘डेडली सोमा’ की शूटिंग का वीडियो है, जिसे सोशल मीडिया पर जातिगत रंग देकर शेयर किया जा रहा है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।