न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक मेयर प्राइमरी चुनाव में जोहरान ममदानी ने शानदार जीत हासिल की है। ममदानी ने तीसरे दौर की मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गवर्नर एंड्रयू कुओमो को भारी अंतर से हराया है। ममदानी को 56 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि एंड्रयू कुओमो को 44 प्रतिशत वोट मिले। ममदानी मशहूर भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुन लिए गए हैं। वह पहले मुस्लिम हैं, जो न्यूयॉर्क के मेयर बने हैं। इस दावे के साथ तरन्नुम बानो नामक यूजर ने लिखा, ‘अमेरिका के न्यूयॉर्क के इतिहास में पहली बार मुस्लिम मेयर ज़ोहरान ममदानी ने दमदार जीत हासिल की। अल्लाहु अकबर’

वहीं हाकिम शेख नामक यूजर ने एक वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। इस वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘गोदी मीडिया वालों मुबारक हो जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क का नया मेयर बन गया है।’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें एनडीटीवी वर्ल्ड और दैनिक जागरण सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ज़ोहरान ममदानी अब न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए आधिकारिक रूप से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं। ममदानी ने तीसरे दौर की मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी अंतर से हराया, उन्हें 56 प्रतिशत वोट मिले, जबकि पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को 44 प्रतिशत वोट मिले।

वहीं एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव नवंबर में होना है। रिपोर्ट में बताया गया है, ‘न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव हर चार साल में नवंबर की शुरुआत में होता है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के साल के तुरंत बाद का साल होता है। इसमें जो भी मेयर चुना जाता है, वो अगले वर्ष की शुरुआत में पदभार ग्रहण करता है।’

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि जोहरान ममदानी अभी न्यूयॉर्क के मेयर नहीं चुने गए हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक मेयर प्रत्याशी के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल किया है। न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव नवंबर के महीने में होना है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।