
सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य देश भर में 6 से 14 साल के बच्चों को मुफ़्त और अनिवार्य शिक्षा देना है। इस अभियान के तहत, उन जगहों पर नए स्कूल खोले जाते हैं जहां स्कूल नहीं हैं। साथ ही, मौजूदा स्कूलों की सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाता है।

Source: SSA
भारत सरकार का ये अभियान ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। दरअसल एक फर्जी वेबसाइट sarvashikshaabhiyan.com पर विभिन्न सरकारी नौकरी के विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। इन नौकरियों में शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षकों, कार्यालय स्टाफ, चपरासी जैसी पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। यह वेबसाइट पहली नजर में किसी सरकारी पोर्टल जैसी दिखती है, लेकिन इसका उद्देश्य लोगों को धोखा देना और उनकी व्यक्तिगत जानकारी चुराना है। वेबसाइट पर नौकरी संबंधित जानकारी के साथ-साथ एडमिट कार्ड, आन्सर की, और रिजल्ट के लिंक भी दिए गए हैं।
फैक्ट चेक:

Source: india.gov.in
वेबसाइट की सत्यता का पता करने के लिए DFRAC ने सबसे पहले भारत सरकार के आधिकारिक राष्ट्रीय पोर्टल india.gov.in पर सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाईट की जांच की। इस दौरान हमें पता चला कि सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट samagra.education.gov.in है, जो स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित है।

Source: samagra.education.gov.in
इस वेबसाइट पर सर्व शिक्षा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। यह जानकारी स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।

Source: PIB
इसके अलावा हमें शिक्षा मंत्रालय की प्रेस रिलीज भी मिली। जिसमे जानकारी दी गई कि शिक्षा मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि निर्दोष आवेदकों को ठगने के लिए इस विभाग की योजनाओं (जैसे www.sarvashiksha.online, https://samagra.shikshaabhiyan.co.in, https://shikshaabhiyan.org.in) से मिलते-जुलते नाम से कई वेबसाइट बनाई गई हैं। ये वेबसाइट इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं और मूल वेबसाइट के समान तरीके से वेबसाइट के लेआउट, सामग्री और प्रस्तुति के माध्यम से नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को गुमराह कर रही हैं और आवेदन के लिए उत्तरदाताओं से पैसे मांग रही हैं। हालांकि, ये वेबसाइट स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के संज्ञान में आई हैं, लेकिन ऐसी और भी वेबसाइट/सोशल मीडिया अकाउंट हो सकते हैं जो नौकरी का वादा करते हैं और भर्ती प्रक्रिया के लिए पैसे मांगते हैं। आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी वेबसाइटों पर नौकरी के अवसरों के लिए आवेदन करने से बचें और अपने हितों की रक्षा के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर/व्यक्तिगत पूछताछ/टेलीफोन कॉल/ई-मेल करके सुनिश्चित करें कि वेबसाइट अधिकृत हैं। इन वेबसाइटों पर आवेदन करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने जोखिम एवं लागत पर ऐसा करेगा तथा इसके परिणामों के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट होता है कि sarvashikshaabhiyan.com डोमेन से चलने वाली वेबसाइट फेक है। यह वेबसाइट नौकरी के विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को धोखा दे रही है और उनकी व्यक्तिगत जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।