
क्या यूपी से बिहार शराब तस्करी करने पर मौलाना को यूपी पुलिस ने पकड़ा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मौलाना को बिलखते हुए देखा जा सकता है, जबकि मौलाना के पास बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठे हुए हैं। यूजर्स यह वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यूपी से बिहार में शराब सप्लाई करने पर मौलानो की यूपी पुलिस ने धुनाई की और बाद में बिहार पुलिस को सोंप दिया। बाद में तेजस्वी यादव मौलाना का हालचाल जानने पहुंचे।
@Vini__007 नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “ये मोलना बिहार का है ओर यूपी से बिहार में दारू सफलाई करता था फिर क्या हुआ कि बाबा जी पुलिस के हाथ लग गया है, यूपी पुलिस ने इनका जो करना था किया ओर फिर बिहार पुलिस को दे दिया है। इस्लाम में शराब हराम है लेकिन शराब की तस्करी हराम नहीं है। मस्जिद के जिस मौलाना को शराब तस्करी के लिए पुलिस ने पकड़ा। उससे मिलने तेजस्वी यादव पहुंच गए।”

इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये, हमें abp न्यूज की 5 फरवरी 2025 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि 30 जनवरी को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी मो. फिरोज (37) ने बेनीपट्टी थाना के पुलिसकर्मियों पर वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था। पुलिस की पिटाई से उनके शरीर पर जख्म के कई निशान हो गये थे। इस घटना के बाद उन्होंने कार्रवाई के लिए एसपी को आवेदन दिया था हालांकि पुलिस का कहना था कि वाहन जांच के क्रम में मो. फिरोज भागने लगे थे।
इस मामले में एसपी के निर्देश पर जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया। जांच रिपोर्ट में एएसआई मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत, सिपाही विक्रम कुमार, चौकीदार सुरेश पासवान और चौकीदार सुरदीप मंडल को दोषी पाया गया और इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तथा प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता को पुलिस कार्यालय मधुबनी में योगदान देने का आदेश दिया गया।
इस घटना के बाद सोमवार (03 फरवरी) को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव घायल मोहम्मद फिरोज से मिलने पहुंचे थे।

इसके अलावा jagran.com की 4 फरवरी की रिपोर्ट में भी तेजस्वी यादव के मोहम्मद फिरोज से उसके घर पहुंचकर मिलने का बताया गया है।

मधुबनी पुलिस के एक्स हैंडल पर 3 फरवरी 2025 को एक पोस्ट कर इस घटना से संबंधित पुलिसकर्मियों पर की गई कारवाई की जानकारी दी गई है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मौलाना फिरोज है, जिसने बेनीपट्टी थाना के पुलिसकर्मियों पर वाहन चेकिंग के दौरान मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था और बाद में तेजस्वी यादव मौलाना से मिलने पहुंचे थे। किसी भी मीडिया रिपोर्ट में यूपी से बिहार शराब तस्करी करने पर मौलाना की पिटाई का नहीं बताया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।