
बिहार में बढ़ते अपराध का हवाला देकर मेन स्ट्रीम में मीडिया में एक बड़ी खबर प्रसारित हो रही है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि नालंदा जिले में एक चाय दुकानदार की बदमाशों ने इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी कि उसने गुटखा देने में देरी कर दी थी।

Source: ABP News
एबीपी न्यूज़ ने इस खबर को पब्लिश करते हुए लिखा कि पूरा मामला नालंदा जिले के सारे थाना इलाके के अलीनगर गांव का है। शनिवार रात को तीन हथियारबंद बदमाश चाय दुकान पर पहुंचे थे। इस दौरान बदमाशों ने चाय दुकानदार से गुटाखा मांगा। मगर चाय दुकानदार ने गुटखा देने में देरी कर दी। जिससे गुस्साएं बदमाशों ने पहले दुकानदार से गाली-गलौच की, फिर गोली मार दी। गोली दुकानदार की पीठ को जख्मी कर निकल गई। घायल दुकानदार की पहचान नरेश यादव के पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई है।

Source: NBT
नवभारत टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा – नालंदा में गुटखा देने में देरी होने पर बदमाशों ने चाय दुकानदार को मार दी गोली। घटना सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में शनिवार की देर शाम बदमाशों ने चाय दुकानदार को गोली मार दी। जख्मी नरेश यादव के पुत्र राकेश यादव को इलाज के लिए अस्थावां रेफर अस्पताल ले जाया गया। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। घटना का कारण गुटाखा देने में देरी करना बताया जा रहा है।

Source: Hindustan
इसके अलावा हिंदुस्तान ने इस खबर को पब्लिश करते हुए लिखा कि सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में शनिवार की देर शाम बदमाशों ने चाय दुकानदार को गोली मार दी। जख्मी नरेश यादव के पुत्र राकेश यादव को इलाज के लिए अस्थावां रेफर अस्पताल ले जाया गया। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। घटना का कारण गुटाखा देने में देरी करना बताया जा रहा है। जख्मी ने बताया कि वे अपनी चाय दुकान पर थे। उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवक आया। तीनों ने गुटखा मांगा। गुटाखा देने में देरी होने पर तीनों गाली-गलौज करने लगा। कहा कि दुकान में बैठका लगाते हो। गोली मार देंगे। इतने में एक बदमाश हथियार निकाल लिया। दुकानदार को लगा कि तीनों बदमाश डराने का प्रयास कर रहा है। उसी दौरान बदमाश ने हथियार का घोड़ा चढ़ा लिया। इसके बाद दुकानदार भागने लगा। तभी बदमाश ने फायरिंग कर दी। पिलेट दुकानदार की पीठ को जख्मी कर निकल गई। थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। चाय दुकानदार गोली लगने से जख्मी होने की बात कह रहा है। जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा। घटना का आरोप गांव के तीन युवकों पर लगाया जा रहा है। अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
फैक्ट चेक:
वायरल खबर में किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें नालंदा पुलिस का एक ट्वीट मिला। जिसमे वायरल खबर को भ्रामक करार दिया गया।

Source: X
इसके साथ ही घटना से जुड़े तथ्यों पर रोशनी डालते हुए बताया गया कि दिनांक 18 जनवरी 2025 की समय करीब 20:05 बजे थानाध्यक्ष सारे को सूचना मिली कि सारे थाना अंतर्गत ग्राम अलीनगर स्थित लक्ष्मी होटल के समीप स्थित चाय दुकानदार को गोली लग गयी है। सूचना के संबंध में थानाध्यक्ष सारे त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि दुकानदार राकेश कुमार उम्र 28 वर्ष पिता नरेश यादव सा0 अलीनगर थाना सारे जिला नालन्दा के पीट के दाहिने तरफ खरोचनुमा जख्म का निशान है। जख्मी को तत्काल रेफरल अस्तपाल अस्थावां में इलाज कराया गया है। जख्मी स्वस्थ एवं समान्य हालत में है एवं अपने घर पर है। जख्मी के द्वारा गांव के हीं 04 चार व्यक्ति के विरूद्ध बैठकी लगाने को लेकर गोली मारने की बात बताई गई है। अभियुक्त बनाये गये व्यक्ति के द्वारा चार दिन पूर्व में गांव के हीं छः व्यक्तियों के विरूद्ध घर पर चढकर गाली-गलौज एवं मारपीट करने के अरोप में कांड दर्ज करवाया गया था जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कारवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया गोली चलने का साक्ष्य नहीं मिला है। अपसी रंजीश का मामला प्रतीत हो रहा है। सभी तथ्यों पर अनुसंधान की जा रही है। विधि-व्यवस्था सामान्य है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि गुटखा देने में देरी करने पर बदमाशों द्वारा चाय दुकानदार को गोली मार देने का दावा भ्रामक है।