
क्या AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अस्पताल पहुंचकर अभिनेता सैफ अली खान से की मुलाकात?
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपने ऊपर हुए घातक हमले को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं, अब सोशल मीडिया पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के अभिनेता सैफ अली खान से अस्पताल में मुलाकात करने की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। इन वायरल तस्वीरों में अभिनेता सैफ अली खान हॉस्पितल के बेड पर लेटे हुए हैं जबकि असदुद्दीन ओवैसी भी उनके पास बैठ अभिनेता की खैरियत मालूम करते नजर आ रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि असदुद्दीन ओवैसी ने सैफ अली खान से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की है।
Md Chand नामक एक यूजर ने यह तस्वीरें शेयर कर लिखा, “असद उद्दीन ओबैसी को वोट कटवा कहने वाले भड़के लोग देख lo,कौम का हम दर्दी इसको ही कहते हैं, असदुद्दीन औवेसी ने अस्पताल में सैफ अली खान से मुलाकात की।”

इसके अलावा अन्य यूजर ने भी यह तस्वीरें शेयर कर ऐसा ही दावा किया है

फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये, लेकिन हमें असदुद्दीन ओवैसी के सैफ अली खान से अस्पताल में मुलाकात करने संबंधी कोई न्यूज नहीं मिली। इसके बाद हमने असदुद्दीन ओवैसी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी विजिट किया। हमें वहां भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
वायरल तस्वीरों को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि पहली तस्वीर में दिखाई दे रहे डॉक्टर वास्तविक नहीं लग रहे जबकि दूसरी तस्वीर में अभिनेता सैफ अली खान की आंखों में विकृति दिखाई दे रही है।
अंत में हमने वायरल तस्वीरों को एआई इमेज डिटेक्शन टूल hivemoderation के माध्यम से पड़ताल की। यहां हमें इन तस्वीरों के एआई जनरेटेड होने की संभावना क्रमशः 99.5 % और 84.7 % प्राप्त हुई।


निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि असदुद्दीन ओवैसी के सैफ अली खान से हॉस्पिटल में मुलाकात करने का वायरल दावा गलत है जबकि वायरल तस्वीरें एआई जनरेटेड हैं।