
KreatelyMedia: मीडिया के मुखौटे में सोशल मीडिया पर नफरत और फेक न्यूज का प्रसार करता अकाउंट
सोशल मीडिया पर कई ऐसे अकाउंट हैं, जो लगातार नफरत, सांप्रदायिक, भड़काऊ, फेक और भ्रामक न्यूज प्रसारित करने में सक्रिय रहते हैं। ये यूजर्स समाज में भेदभाव और घृणा पैदा करने के लिए कुछ वायरल घटनाओं का सहारा लेते हैं और एक अपराधी द्वारा किए गए अपराधों के साथ उसके धर्म को जोड़ते हुए पूरे समाज को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक अकाउंट है @KreatelyMedia या (kreately.in) है। यह अकाउंट सोशल मीडिया पर स्वंय को धर्म रक्षक प्रदर्शित करता है। जबकि उसकी गतिविधियां इसके उलट दिखाई पड़ती हैं। इस अकाउंट के बायो में लिखा है, ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’। यह एक लोकप्रिय संस्कृत वाक्यांश है। इसका अर्थ है, “धर्म उन लोगों की रक्षा करता है जो धर्म की रक्षा करते हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह अकाउंट जून 2020 को बनाया गया है। ट्विटर पर इस अकाउंट के लगभग 75.8K पोस्ट और 277.3K फॉलोअर्स हैं। जबकि यह अकाउंट The Jaipur Dialogues, Vishnu Shankar Jain, Hindu IT Cell, Visegrád 24, Panchjanya, Suvendu Adhikari, Kreatelydharmansh, HinduPost इत्यादि कुल 41 अकाउंट्स को फॉलो करता है। इस अकाउंट की https://kreately.in/ नाम से वेबसाइट भी है। साथ ही Kreately का अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब पर भी मौजूद है।
इस रिपोर्ट में निम्न बिंदुओं में Kreately के बारे में बताया गया है:
- kreately.in क्या है?
- Kreately से जुड़ा एनजीओ Kreately Dharmansh क्या है?
2(अ) Kreately Dharmansh से जुड़े लोग कौन हैं?
3.@KreatelyMedia द्वारा इस्लामोफोबिया और मुस्लिमों पर किये गये हास्यास्पद पोस्ट
4.सोशल मीडिया पर कौन-कौन अकाउंट @KreatelyMedia से जुड़े हैं?
5.@KreatelyMedia द्वारा विपक्षी नेता पर विवादित पोस्ट
6.अल्पसंख्यकों को लक्षित कर किये गये पोस्ट
7.भ्रामक और नफरती कंटेंट पर Kreately का अकाउंट हुआ था सस्पेंड
8.@KreatelyMedia द्वारा फैलाये गये फेक न्यूज
- kreately.in क्या है?
Kreately एक वेबसाइट है जो ‘समाचार आउटलेट’ के रूप में खुद का नामकरण कर अल्पसंख्यक समुदायों खासतौर पर मुस्लिमों के विरुद्ध घृणात्मक और फेक सूचनाओं का प्रसार करता है। इस वेबसाइट का स्वामित्व टेक्सास स्थित Waiable Media Inc के पास है, जो अमेरिका में भारतीयों द्वारा संचालित एक कंपनी है। Waiable Media Inc के एजेंट के तौर पर Sachin Chitlangia का नाम दिया गया है। क्रिएटली एक यूजर-जनरेटेड प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी अकाउंट बना सकता है और अपने विचारों को एक लेख का रुप देकर उसे प्रकाशित करा सकता है। kreately.in के अबाउट सेक्शन में लिखा गया है, ‘हम एक सुलभ मंच हैं, जो आपको धर्म के समर्थन में बोलने की अनुमति देता है’ (हिन्दी अनुवाद)। इस वेबसाइट से जुड़ी एक अन्य वेबसाइट भी है, जिसका नाम https://kreatelydharmansh.org/ है। Kreately के एक्स अकाउंट पर बार-बार पश्चिम बंगाल का गरीब हिंदू बताकर दयनीय वीडियो शेयर किये जाते हैं और लोगों से उनकी मदद करने की अपील की जाती है। और इस डोनेशन के लिए Kreately Dharmansh के एसबीआई बैक अकाउंट की डिटेल दी जाती है। 22 जून 2020 को kreatelyMedia के अकाउंट से पहला पोस्ट किया गया।


2020 में Kreately के अस्तित्व में आने के बाद से ही बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष और अपने बयानों के लिए विख्यात बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा अपने एक्स अकाउंट से kreately.in वेबसाइट को बार बार प्रमोट किया गया है।

2.Kreately Dharmansh क्या है?
Kreately Dharmansh की वेबसाइट पर इसे एनजीओ बताया गया है। Kreately Dharmansh के अबाउट सेक्शन में लिखा गया है, ‘Kreately Dharmansh Sanatani Sewa Sangh, हम विभिन्न मानवीय प्रयासों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सेवा करके समाज में सार्थक प्रभाव पैदा करने के लिए समर्पित हैं। करुणा, निस्वार्थ सेवा और सामुदायिक कल्याण के सिद्धांतों को बनाए रखने की दृष्टि से स्थापित, हमारा एनजीओ समाज के वंचित और हाशिए पर पड़े वर्गों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
Kreately Dharmansh वेबसाइट पर Rinki Singh को इस एनजीओ का अध्यक्ष और Rabindra Singh को इसका सचिव बताया गया है। जबकि इस एनजीओ का एड्रेस Titagarh, Kolkata 700119 लिखा गया है।

2(अ) Kreately Dharmansh से जुड़े लोग कोन हैं
1. कौन हैं रिंकी सिहं?
रिंकी सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर बायो में लिखा है कि वह बैरकपुर डिस्ट्रिक्ट बीजेपी महिला मोर्चा की जनरल सेक्रेटी हैं और KreatelyMedia को मैनेज करती हैं। जबकि Kreately Dharmansh के प्रेसीडेंट के तौर पर भी उनका नाम अंकित किया गया है।

2. कौन है Bapi Mistry
Kreately के एक्स अकाउंट पर एक व्यक्ति कई वीडियो में रिपोर्टिंग करता दिखाई देता है। जबकि यही व्यक्ति क्रिएटली धर्मांश के लिए भी डोनेशन की अपील करता दिखता है। Kreately के कई पोस्ट में इसे Bapi बताया गया है। पड़ताल करने पर हमें Bapi Mistry के नाम से इस युवक का एक्स पर अकाउंट मिला। Kreately के एक्स अकाउंट पर एक व्यक्ति से डोनेशन प्राप्त करने के लिए Bapi का अकाउंट नंबर IFSC कोड के साथ दिया गया है। हमने जब IFSC कोड की पड़ताल की तो Bapi Mistry का यह बैंक अकाउंट Ashok Nagar, North 24 Pargana , Bengal का पाया, जिससे ज्ञात हुआ कि रिंकी सिंह के अलावा Bapi Mistry का संबंध भी बंगाल से है।

3. @KreatelyMedia द्वारा इस्लामोफोबिक और मुस्लिमों पर किये गये हास्यास्पद पोस्ट
kreately Media के सोशल मीडिया पोस्ट में इस्लामोफोबिया की झलक दिखती है। kreately Media अपनी पोस्टों में मुस्लिमों के लिए सुन्नी और अब्दुल जैसे शब्दों का प्रयोग करता है और इस्लामोफोबिया का डर दिखाकर भारत के बहुसंख्यक समुदाय को उकसाने का कार्य करता है। वह अपनी पोस्टों में मुस्लिम समुदाय को टार्गेट कर विवादित टिप्पणियां करता है और मुस्लिम समाज का उपहास उड़ाता दिखाई पड़ता है।
2 जनवरी 2025 को एक पोस्ट में kreately Media द्वारा लिखा गया है, ‘इंग्लैंड को सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है। 7% सुन्नी शिया पहले से ही वहां हैं। 5 साल बाद कोई चांस नहीं रहेगा ( हिन्दी अनुवाद)’। और इस तरह के पोस्ट कर यह चैनल मुस्लिमों के प्रति माहौल बनाने का प्रयास करता है। और लोगों को इस्लामोफोबिया के सहारे डराता और उकसाता है।
kreately Media के कुछ इस्लामोफोबिया से ग्रसित और मुस्लिमों का उहपास उड़ाते पोस्ट को यहां दिए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।


4.सोशल मीडिया पर कौन कौन अकाउंट kreately Media से जुड़े हैं
kreately Media से जुड़े अकाउंट मे सबसे पहला नाम आता है @JaipurDialogues का। @JaipurDialogues अकाउंट भी अल्पसंख्यक विरोधी कंटेंट तथा घृणात्मक और नफरती पोस्ट शेयर करने के लिए जाना जाता है। जिसकी DFRAC ने विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित की थी, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है। 1 जनवरी 2025 को kreately Media ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें हिंदू महिलाओं को शस्त्र के साथ दिखाया गया है। इस पोस्ट में इन हिंदू महिलाओं का महिमामंडन किया गया है और मुस्लिमों के प्रति घृणात्मक शब्द प्रयोग किये गये हैं।
दूसरा अकाउंट है अजीत भारती का, @ajeetbharti अकाउंट पर भी मुस्लिमों को विलेन दिखाते हुए नफरत और घृणा से भरपूर कंटेट पोस्ट किया जाता है, अजीत भारती एक पोस्ट में लल्लनटॉप के पत्रकार सौरभ द्विवेदी को अपशब्द कहता है। इस पोस्ट पर kreately Media ने कॉमेंट किया है और सौरभ द्विवेदी को एक विशेष विचार से प्रेरित पत्रकार बताया है। अजीत भारती पर भी DFRAC की टीम ने विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित किया है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।

5.@KreatelyMedia द्वारा विपक्षी नेता पर विवादित पोस्ट
5.(अ) दिवंगत मुख्यमंत्री ज्योति बसु को बताया चीन का एजेंट
kreately Media के एक पोस्ट में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु को चीन का एजेंट बताया गया है।

ज्योति बसु को चीन का एजेंट बताये जाने की DFRAC टीम ने पड़ताल की। हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि हमें दैनिक जागरण की 17 जनवरी 2020 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें ज्योति बसु के बारे में लिखा गया है, इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत की राजनीति में ज्योति बसु का कद काफी ऊंचा रहा है। पश्चिम बंगाल तक सिमटे रहने के बावजूद उनकी आवाज राष्ट्रीय राजनीति में भी एक अहम मुकाम रखती थी। ज्योति बसु देश के किसी राज्य में सबसे लंबे समय तक रहने वाले दूसरे मुख्यमंत्री थे। बसु 23 साल 137 दिनों तक पश्चिम बंगाल के सीएम रहे थे। वो आजीवन सीपीआई-एम की पोलित ब्यूरो के सदस्य भी रहे। देश की राजनीति में बसु का नाम हमेशा ही सम्मान के साथ लिया जाता रहा है।

6.अल्पसंख्यकों को लक्षित कर किये गये पोस्ट
6.(अ) ईसाई समुदाय पर किया कॉमेंट
एक पोस्ट जिसमें कुछ युवक ईसाई समुदाय के बैनर के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं। Kreately ने इस पर ऐसा करने वाले युवाओं की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘नया हिंदू सेकुलर नोटंकी बर्दाश्त नहीं करता’। एक अन्य पोस्ट जिसमें महाराष्ट्र के प्रकाशा गांव में एक व्यक्ति द्वारा मस्जिद में घुसकर मुस्लिमों के धार्मिक गायन अज़ान में बाधा डालने और लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की गई थी, को शेयर कर Kreately ने मुस्लिमों पर कटाक्ष किया।

6.(ब) मुस्लिम जनसंख्या का डर पैदा करने की कोशिश
Kreately के एक पोस्ट में मुस्लिमों की कथित बढ़ती जनसंख्या का डर दिखाकर लिखा गया है, हिंदुओं तुम्हारे पास सिर्फ 25 साल बचे हैं। जबकि Kreately के एक अन्य पोस्ट में शीर्षक दिया गया है, “पंचमक्करों की फर्जी धर्मनिरपेक्षता, पांच धोखेबाज – मुल्ला, मिशनरी, मार्क्सवादी, मीडिया और मैकाले पुत्र”। यह लेख पूर्व आईएएस ऑफिसर संजय दीक्षित द्वारा लिखा गया है।

7.जब भ्रामक और नफरती खबरें फैलाने पर Kreately का अकाउंट हुआ सस्पेंड
Kreately का अकाउंट भ्रामक खबरें फैलाने पर सस्पेंड भी किया जा चुका है। @kreatelyMedia के साथ साथ कई और अकाउंट भी सस्पेंड किये गये थे। जिनमें @MrSinha_ , @JaipurDialogues, @epanchjanya अकाउंट शामिल हैं।

8.kreatelyMedia द्वारा फैलाए गये फेक/भ्रामक न्यूज:
फेक/भ्रामक न्यूज1:
क्लेमः
kreatelyMedia ने मौलाना जर्जीस अंसारी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि मौलाना जर्जीस कह रहे हैं कि जब आप अपनी सगी बहन से शादी कर सकते हैं तो किसी और से शादी क्यों करें अर्थात मौलाना जर्जीस कह रहे हैं कि मुस्लिमों को अपनी सगी बहनों से शादी करनी चाहिए।
फैक्टः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने से ज्ञात हुआ कि मौलाना ने मुसलमानो से अपनी सगी बहनों से शादी करने को नहीं कहा है और वायरल वीडियो एडिटेड है। मौलाना जर्जीस वायरल वीडियो के कंप्लीट वर्जन में पुराने जमाने के बातिनिया या करामता पंथ के औबेदुल्ला इब्ने हसन को क्वोट कर रहे हैं। जबकि मूल वीडियो के आखिर में मौलाना जर्जीस भाई बहन के शादी करने को हराम(अवैध) करार देते हैं।

फेक/भ्रामक न्यूज2:
क्लेमः
kreatelyMedia ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि बांग्लादेश में मुस्लिम लोग एक हिंदू लड़की का अपहरण कर ले जा रहे हैं।
फैक्टः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने पर ज्ञात हुआ कि kreatelyMedia द्वारा किया गया दावा गलत है। यह वीडियो सुबर्णा रानी पाल को उसके पूर्व पति प्रसन्नजोत द्वारा अपहरण करने की नाकाम कोशिश का है। इस घटना के दोनो पक्ष हिंदू हैं।

फेक/भ्रामक न्यूज3:
क्लेमः
kreatelyMedia ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि बाग्लादेश में हिंदू छात्रों की मुस्लिमों द्वारा पिटाई की गई।
फैक्टः
वीडियो का फैक्ट चेक करने पर पता चला कि यह वीडियो डा. महबूब-उर-रहमान मोल्ला कॉलेज (डीएमआरसी) में हुए छात्रों के बीच झड़प का है। जिसे बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर मुस्लिमों के हमले का बताकर भ्रामक दावा किया गया है।

फेक/भ्रामक न्यूज4:
क्लेमः
kreatelyMedia ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि बांग्लादेश में मुस्लिम हिंदू मंदिर को तोड़ रहे हैं।
फैक्टः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने पर ज्ञात हुआ कि यह वीडियो हजरत बाबा अली के मजार को मुस्लिम भीड़ द्वारा तोड़े जाने का सिराजगंज, बांग्लादेश का है। इस घटना में कोई हिंदू मुस्लिम एंगल नहीं है।

फेक/भ्रामक न्यूज5:
क्लेमः
kreatelyMedia ने आग लगने का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि मधैया बाजार में हिंदुओं की दुकानों को आग लगा दी गई।
फैक्टः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने पर इस बात का कोई विश्वसनीय प्रमाण नहीं मिला कि सभी जली हुई दुकानें केवल हिंदुओं की थी। इसलिए यह दावा भी भ्रामक पाया गया।

निष्कर्षः
kreatelyMedia द्वारा लगातार अल्पसंख्यकों विशेषकर मुस्लिमों के विरुद्ध घृणात्मक और फेक न्यूज प्रसारित किये जाते हैं, जिससे देश के सांप्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचती है, जबकि यह अकाउंट अन्य अल्पसंख्यकों के विरूद्ध भी अनावश्यक और बेबुनियाद पोस्ट करता है। यह अकाउंट घृणात्मक और फेक न्यूज के प्रसार के कारण एक्स द्वारा सस्पेंड भी किया जा चुका है।