
क्या भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अभिनेता सैफ अली खान से हॉस्पिटल में की मुलाकात?
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपने ऊपर हुए हमले को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अब सोशल मीडिया पर अभिनेता सैफ अली खान और भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की तस्वीरें वायरल हैं। इन तस्वीरों में विराट कोहली हॉस्पिटल पहुंच सैफ अली खान का हालचाल जानते नजर आ रहे हैं। यूजर ने इन तस्वीरों को शेयर कर दावा किया है कि विराट कोहली सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।
Shahabuddin Siddique नामक एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “विराट कोहली सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।”

फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें सैफ अली खान के विराट कोहली से मुलाकात करने संबंधी कोई न्यूज नहीं मिली। इसके अलावा हमने विराट कोहली के इंस्टा अकाउंट पर भी विजिट किया , यहां भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।

वायरल तस्वीरों को गौर से देखने पर हमने पाया कि इन तस्वीरों में विराट कोहली की आंखों में विकृति नजर आ रही है। इसके बाद हमने वायरल तस्वीरों की एआई इमेज डिटेक्शन टूल hivemoderation के माध्यम से पड़ताल की। हमें hivemoderation पर इन तस्वीरों के एआई जनरेटेड होने की संभावना क्रमशः 99.7%, 90.3% और 98.9% प्राप्त हुई।



निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि विराट कोहली के सैफ अली खान से मिलने का वायरल दावा गलत है और वायरल तस्वीरें एआई जनरेटेड हैं।