पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण दिल्ली एम्स में 92 वर्ष की उम्र में हो गया। उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष सहित दुनिया भर में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई।
Source: X
वहीं सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी मृत्यु के बाद भी निशाना बनाया जा रहा है। X (ट्विटर) पर वेरिफाइड यूजर राकेश कृष्णन सिम्हा ने एक वीडियो शेयर कर लिखा कि पीएम या आरएम (रिमोट कंट्रोल)?
Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर समीर ने लिखा कि नहीं, यह फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” का दृश्य नहीं है… यह वास्तव में हुआ था 😭
फैक्ट चेक:
Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। इस वीडियो को NNIS – News ने 26 अप्रेल 2017 को पोस्ट किया था। वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए केप्शन में लिखा गया कि अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने विपक्षी पार्टी की नेता सोनिया गांधी और पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
Source: X
इसके साथ ही आगे की जांच के दौरान हमें 26 अप्रेल 2017 का न्यूज़ एजेंसी ANI का एक ट्वीट भी मिला। जिसमे मीटिंग की तस्वीरे शेयर कर जानकारी देते हुए लिखा गया कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी से मुलाकात की।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि जिस समय श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सोनिया गांधी से मुलाक़ात की थी। वे कांग्रेस अध्यक्ष थी। वहीं मनमोहन सिंह पीएम का पद पर नहीं थे।