क्या EVM की चिप बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन थे मुख्य चुनाव आयुक्त? 

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक ग्राफिकल इमेज शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है,“भक्तों को इससे बढ़कर और क्या सच्चाई चाहिए, PM मोदी के कहने पर EVM में गड़बड़ की गई ! बड़ा खुलासा_EVM की चिप बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन थे मुख्य चुनाव आयुक्त, मोदी के सचिव रह चुके हैं!”

X Post Archive Link

https://twitter.com/VinodKu84552720/status/1740733750466773169

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल ग्राफिकल इमेज को DFRAC टीम ने रिवर्स सर्च किया और पाया कि यह गुजरात कैडर के रिटायर्ड IAS अचल कुमार ज्योति हैं। उन्होंने 6 जुलाई 2017 से 23 जनवरी 2018 तक भारत के 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य किया है। पूर्व में वह किसी कंपनी के डायरेक्टर नहीं थे।

thebetterindia  & wikipedia 

कौन बनाता है EVM? 

DFRAC टीम ने इस संदर्भ में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार- पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लोकसभा में बताया था कि EVM चुनाव आयोग की टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी के मार्गदर्शन में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित की गई हैं।

economictimes, moneycontro & scroll

निष्कर्ष:

DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल ग्राफिकल इमेज में अचल कुमार ज्योति की फोटो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है, क्योंकि वह एक रिटायर्ड IAS ऑफ़िसर हैं और EVM बनाने वाली कम्पनियों भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से उनका कोई संबंध नहीं।