Liton Das

क्या बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास ने अपना घर जलाए जाने की खबर टीवी पर देखी? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर लुंगी और टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति की तस्वीर बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास की बताकर वायरल हो रही है। इस फोटो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लिटन दास टीवी पर अपना घर जलाए जाने की खबर देख रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले आगजनी का एक उदाहरण..लिटन दास अपने ही घर से अपने घर जलने की खबर देखते हुए. क्या ऐसे झूठी खबर चलाने के लिए #IndianMedia पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? ऐसे झूठी खबर चलाने के पीछे क्या मनसा थी इसकी जांच नहीं होनी चाहिए? @PMOIndia

Link

इस तस्वीर को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि टीवी देखते शख्स की वायरल तस्वीर अलग-अलग मौकों पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है।

Link

एक यूजर ने इस फोटो को 4 जून को पोस्ट किया था, जब लोकसभा चुनावों के परिणाम आए थे। वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने भी इस फोटो को 4 जून को पोस्ट किया था, जिसमें देखा जा सकता है कि लुंगी और टी-शर्ट में एक व्यक्ति एग्जिट पोल को देख रहा है।

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर बांग्लादेश के क्रिकेटर लिटन दास की नहीं है। यह तस्वीर एडिटेड है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।