फ़ैक्ट चेक: जानिए, क्या है हैशटैग #BoycottNothing और #DearNothing के पीछे की हक़ीक़त?
ट्विटर पर हैशटैग #BoycottNothing और #DearNothing तेज़ी से ट्रेंड हो रहा है। OnePlus के पूर्व संस्थापक कार्ल पेई के नये मोबाइल स्टार्टअप Nothing के प्रति साउथ इंडिया में ज़बरदस्त रोष है।
एक यूज़र नें कैप्शन, “#BoycottNothing from South India #DearNothing” (#DearNothing साउथ इंडियन की तरफ़ से #BoycottNothing) के साथ एक टेक्सचर इमेज शेयर किया है,जिसमें एक लेटर को देखा जा सकता है, इस लेटर में मैसेज है, “HI PRASAD, THIS DEVICE IS NOT FOR SOUTH INDIAN PEOPLE. THANK YOU.” (हाय प्रसाद, यह डिवाइस दक्षिण भारतीय लोगों के लिए नहीं है, शुक्रिया।)
साथ ही इमेज पर लिखा गया है, “Dear Nothing ऐसे में, जबकि पूरा भारत ‘दक्षिण भारत’ के कंटेंट को लेकर पागल हो रहा है, ‘टीम नथिंग’ ने दक्षिण भाषाओं के प्रति अनादर को ज़ाहिर किया है। प्लॉट ट्विस्ट यहां हैं,’नथिंग फ़ोन’ तमिलनाॉडू में मेन्यूफ़ेक्चर हो रहे हैं, उसे (नथिंग को) लगता है कि भारत पूरी तरह से हिंदी भाषा के बारे में ही है, टीम से इस प्रकार के घटिया व्यवहार, उनके लंबे समय के कारोबार के लिए कारगर नहीं होगा।”
#BoycottNothing from South India #DearNothing pic.twitter.com/0R3vURQZLF
— Sunil Saahoo (@unil92052403) July 12, 2022
वहीं एक यूज़र ने लिखा,“#DearNothing हम भी भारतीय हैं @nothing आप क्षेत्रीय YouTube क्रिएटर्स को प्रोत्साहित नहीं करते” और एक मीम शेयर किया है।
#DearNothing we are also indians @nothing y don't u encourage regional YouTube creators pic.twitter.com/jjTJSGcaZH
— saleem_7 (@Saleem13296552) July 12, 2022
फ़ैक्ट चेक:
प्रसाद यूट्यूबर को इंटरनेट पर सर्च करने पर DFRAC ने पाया कि Prasadtechintelugu नाम के यूट्यूब चैनेल पर एक वीडियो को अपलोड किया गया था, जिसमें लेटर के सक्रीनशॉट का प्रयोग किया गया था।
इस यूट्वयूब चैनल पर टेक से जुड़ी चीज़ों के बारे में (प्रोडक्ट को अनबॉक्सिंग आदि करके, उसके फ़ीचर के बारे में बताते हुए) इनफॉर्मेटिव वीडियो अपलोड किये जाते हैं।
यहीं से ट्विटर पर हैशटैग #BoycottNothing और #DearNothing की शुरूआत हुई।
इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूट्यूबर ने ख़ुद बताया है कि 0:24 पर लेटर, बस प्रेजेंटेशन के लिए बनाया गया था, इसका ‘नथिंग टीम’ से कोई लेना देना नहीं।

निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि ट्विटर ट्रेंड, हैशटैग #BoycottNothing और #DearNothing बेबुनियाद हैं। जल्दबाज़ी में सोशल मीडिया यूज़र्स, आपा खो बैठे, क्योंकि लेटर ‘नथिंग’ टीम की तरफ़ से भेजा ही नहीं गया था।
‘नथिंग’ की तरफ़ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
दावा: ‘नथिंग’ डिवाइस दक्षिण भारतीय लोगों के लिए नहीं है
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक
- तालिबान द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग और तालिबान विरोधी प्रभावकों का विश्लेषण
- सुशांत सिंह राजपूत की हो चुकी मौत लेकिन ट्विटर पर हर रोज हो रहे ट्रेंड
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)