सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे एक रूसी रॉकेट को उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है। दावा किया गया कि रूस ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।
AZ मिलिट्री न्यूज के ट्विटर अकाउंट से वीडियो को शेयर कर कहा गया कि “रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय ने प्लासेत्स्क कॉस्मोड्रोम से एक स्थिर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल” सरमत “का सफल प्रक्षेपण किया।”
‼️LATEST NEWS‼️
The Ministry of Defense of the Russian Federation conducted a successful launch of a stationary intercontinental ballistic missile "Sarmat" from the Plesetsk cosmodromeThe design characteristics at all stages of the rocket flight have been confirmed. pic.twitter.com/iSGuZw8Tvi
— AZ OSINT (@AZmilitary1) April 20, 2022
इस वीडियो को 11,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।


वहीं फेसबुक पर भी अन्य यूजर ने मिलते-जुलते दावों के साथ इस वीडियो को शेयर किया।
फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच करने पर हमने पाया कि ये वीडियो 2018 का है। जब रूस ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। मिसाईल प्रक्षेपण से जुड़े वीडियो फुटेज को बीबीसी ने भी अपनी रिपोर्ट में साझा किया है।
Russia successfully tested the new RS-28 Sarmat Inter-Continental Ballistic Missile from the Plesetsk cosmodrome. https://t.co/1aFSSa7Hyv pic.twitter.com/ADWbjejHYB
— RT (@RT_com) April 20, 2022
वहीं यूक्रेन मुद्दे पर पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस ने बुधवार को 15 वारहेड लेकर जाने वाली सरमत मिसाइल के परीक्षण का ऐलान किया। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सरमत दुनिया में सबसे शक्तिशाली मिसाइल है जिसकी रेंज सबसे ज्यादा है।
निष्कर्ष:
अत: वायरल हो रहा वीडियो बुधवार को किए गए सरमत मिसाइल के परीक्षण का न होकर 2018 के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण का है।