
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। वीडियो के सबंध में दावा किया गया कि ये वीडियो यूक्रेन पर रूस के हमले का है। वीडियो में एक बड़ा विस्फोट होते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया कि “रूस ने यूक्रेन के मुख्यालय पर बमबारी की।”
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की जांच के लिए हमने वायरल वीडियो को इनवाइड टूल की मदद से कई कीफ्रेम में बदला। अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमने पाया कि ये वीडियो 4 अगस्त, 2020 को लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट का है।
Another video of the explosion at Beirut Port #إنفجار_بيروت pic.twitter.com/mg2BQ0uj3u
— Mohammad Hijazi (@mhijazi) August 4, 2020
बता दें कि बेरूत के बंदरगाह पर संग्रहीत अमोनियम नाइट्रेट की एक बड़ी मात्रा में हुए विस्फोट में कम से कम 218 लोग मारे गए थे और 7,000 लोग घायल हुए थे। इसके अलावा 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ था।
अत: वायरल वीडियो भ्रामक है।
दावा समीक्षा:बेरूत विस्फोट का वीडियो यूक्रेन का बताकर हो रहा वायरल
द्वारा दावा: JanYe Longguan Rapier Loom
फैक्ट चेक: भ्रामक