फैक्ट चेक: फीफा वर्ल्ड कप में मैच अब 90 मिनट की जगह 100 मिनट का होगा?

Fact Check hi Fake Featured

फुटबाल के दीवाने पूरी दुनिया में है। दुनिया का सबसे प्रचलित और चर्चित खेल फुटबाल को  लेकर लोगों में दीवानगी छाई रहती है। खासतौर पर जब फीफा वर्ल्ड कप हो तो पूरी दुनिया 90 मिनट तक टीवी सेट से चिपकी रहती है।

इस बार फीफा वर्ल्ड कप-2022 की मेजबानी कतर कर रहा है। कतर में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कतर पहला ऐसा अरब और मुस्लिम देश होगा, जो फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

फीफा वर्ल्ड कप को लेकर कई बार नियमों में बदलाव होते रहते हैं। इस बार सोशल मीडिया पर एक नियम में बदलाव किए जाने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप में मैच 90 मिनट की जगह 100 मिनट के होंगे।

कई अन्य स्पोर्ट्स अकाउंट ने भी मैच की समयावधि में बदलाव की खबर वायरल की है। इन अकाउंट्स के ट्विटर पर अच्छे खासे फॉलोवर्स भी हैं।

 

फैक्ट चेकः

वायरल हो रही इस खबर को क्रॉस-चेक करने के बाद, हमने पाया कि यह फेक है। क्योंकि फीफा मीडिया ने 6 अप्रैल को 2022 को मैच में समय परिवर्तन की खबरों का खंडन किया था।

फीफा मीडिया द्वारा खंडन किए जाने के बाद स्पष्ट है कि मैच के टाइम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक मैच का टाइम 90 मिनट ही रहेगा।

दावाफीफा वर्ल्ड कप में मैच का टाइम 90 मिनट से बढ़ाकर 100 मिनट किया गया

दावाकर्ताSPORTbible

फैक्ट चेकः फेक