
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक अधेड़ उम्र के शख्स को एक युवती के साथ अश्लील हरकते करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान का है।

Source: X
सोशल साईट X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दीनानाथ यादव ने लिखा – ग्राम विकास अधिकारी तो राजस्थान के शिक्षक को भी पीछे छोड़ दिया। मजे तो सरकारी नौकर का ही है।

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर महेंद्र महला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – ग्राम विकास अधिकारी ने तों ढसरकारी मास्टर को पीछे छोड़ दिया है। 🤨

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ इस इस वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला। इसके साथ ही विभिन्न कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ही यूट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो मिला।

Source: Youtube
वीडियो की जांच करने पर हमने पाया कि ये वीडियो XA Vlog चैनल पर मिला। जहां इस वीडियो को 18 नवंबर 2024 को पोस्ट किया गया था। आगे की जांच में हमने जब XA Vlog चैनल की जांच की तो सामने आया कि ये यूट्यूब चैनल पाकिस्तान से संचालित होता है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये राजस्थान का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।