बुर्के में पकड़े गए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह नोएडा के एक अपार्टमेंट का वीडियो है, जहां एक मुस्लिम युवक बुर्का पहनकर घुस आया था। वायरल वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘इसका कहीं पर ब्लास्ट करने का प्लान था। एक और छपरी पकड़ा गया बुरखे में, बैग में क्या था यह नहीं बताया, कुछ बड़ा करने वाला था।’ यूजर्स इस वीडियो के साथ बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए गीता शर्मा नामक यूजर ने लिखा, ‘नोएडा के एक अपार्टमेंट में अब्दुल बुर्का पहन के घुसा। मर्द को भी बुर्का अलाउड कर दिया है क्या. ? भारत सरकार से निवेदन है कि बुर्के पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं। ये कोई आतं*कवादी गतिविधि को अंजाम दे सकतें है। इनका ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। नेहा की हत्या भी बुर्का पहनकर की थी एक मुसलमान ने।’

वहीं कई अन्य यूजर्स ने वीडियो और स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसे नोएडा का बताया है और सरकार से मांग की है कि बुर्का पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इन पोस्ट्स को यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस वीडियो के साथ एनडीटीवी राजस्थान, दैनिक भास्कर और अमर उजाला सहित मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राजस्थान के अजमेर में एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस दौरान लोगों ने शक होने पर युवक को पकड़ लिया। युवक की पहचान देव धानका के रुप में हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेखित किया गया है कि पुलिस पूछताछ में देव धानका ने कबूल किया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहना था। दरगाह थाना पुलिस ने बताया कि उन्होंने युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल माीडिया पर वायरल वीडियो नोएडा का नहीं है। यह राजस्थान में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।