सोशल मीडिया पर हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में दीपेंद्र हुड्डा को कार्यकर्ताओं के सामने भावुक होते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दीपेंद्र हुड्डा के भावुक होने के वीडियो को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद का बताकर शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जीता हुआ हरियाणा हाथ से निकलने के बाद दिपेन्द्र हुड़्डा की आँखों से आंसू निकल आए है! बहुत इमोशनल विडिओ है लेकिन हुड़्डा साहब पहले इतना ओवर कॉन्फिडेंस नहीं रहना चाहिए था आपको खैर आपके आगे भविष्य के लिए शुभकामनायें…. #HaryanaAssemblyElection2024“
वहीं इस वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि दीपेंद्र हुड्डा के भावुक होने का वीडियो लोकसभा चुनाव में रोहतक से जीत हासिल करने के बाद का है। हमारी टीम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो एक फेसबुक पेज पर 4 जून 2024 को पोस्ट मिला। जिसके साथ कैप्शन दिया गया है, “हरियाणा में सबसे बड़ी जीत दर्ज करवाने वाले दीपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं के बीच रोने लगे“
वहीं इस वीडियो को 4 जून 2024 को कई यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है। जिसके साथ जानकारी दी गई है कि 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने के बाद भीड़ देखकर दीपेंद्र हुड्डा की आंखों में आंसू आ गए।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि दीपेंद्र हुड्डा के भावुक होने का वायरल वीडियो हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद का नहीं है। यह वीडियो लोकसभा चुनाव का है, जब रोहतक से जीत हासिल करने के बाद दीपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं के सामने भावुक हो गए थे।