
महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा ने अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी है। अब सोशल मीडिया पर उनका एक शॉर्ट वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे वह माडर्न लुक में नजर आ रही है।

Source: Facebook
पंजाब केसरी के आधिकारिक अकाउंट से वायरल वीडियो को शेयर किया गया है। इसके साथ ही वीडियो को केप्शन देते हुए दावा किया गया – महाकुंभ में वायरल मोनालिसा का नया लुक
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की सत्यता की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक शॉर्ट वीडियो यूट्यूब पर मिला। जिसमे वीडियो को केप्शन दिया गया – वामीका गब्बी और उनकी आंखें 👀 #dailyviral #wamiqagabbi #shorts

Source: Instagram
आगे की जांच के दौरान ऐसा ही एक अन्य वीडियो हमें इंस्टाग्राम पर मिला। जिसको केप्शन देते हुए only bollywoodd हेंडल से लिखा गया – #onlybollywooddd इंस्टेंटबॉलीवुड वामिका गब्बी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके आकर्षण के आगे खूबसूरती शब्द ही कम है!😜❤️ #waniqagabbi #instantbollywood #pb #pa
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा का नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी का है।