
भारत समाचार उत्तरप्रदेश का एक प्रमुख न्यूज़ चैनल है। जो प्रदेश से जुड़ी खबरों को प्रसारित करता है। हाल ही में भारत समाचार ने एक न्यूज़ पब्लिश करते हुए दावा किया कि ग़ाज़ीपुर पुलिस लाईन में तीन मंज़िला इमारत गिरने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

Source: X
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत समाचार के वेरिफाइड हेंडल से पोस्ट कर कहा गया कि 🚨 गाजीपुर ब्रेकिंग 🚨 🏚️ पुलिस लाइन की तीन मंजिला इमारत गिरी 💔 मलबे में दबकर सिपाही की हुई मौत 👮♂️ QRT में तैनात था मृतक सिपाही विजय दुबे 📍 मिर्जापुर जिले का रहने वाला था मृतक सिपाही #Ghazipur #BuildingCollapse #PoliceLine #QRT #VijayDubey @ghazipurpolice

Source: X
वहीं एक अन्य पोस्ट में भारत समाचार ने लिखा – गाजीपुर: पुलिस लाइन की तीन मंजिला इमारत गिरी! मलबे में दबकर QRT में तैनात सिपाही विजय दुबे की दुखद मौत हो गई। मृतक सिपाही मिर्जापुर जिले का निवासी था। इस हादसे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। #Ghazipur #PoliceBuildingCollapse #VijayDubey #TragicIncident #QRT #PoliceNews #UPNews @Uppolice @ghazipurpolice
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने घटना से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट में मिली। जिसमे बताया गया कि गाजीपुर पुलिस लाइन की तीन मंजिला इमारत से सोमवार की रात गिरने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मौत किन परिस्थितियों में हुई और रात को तीसरी मंजिले पर पुलिस कर्मी कैसे पहुंची जानकारी नहीं हो पा रही है।

Source: Amar Ujala
यह है पूरा मामला
मिर्जापुर जनपद के भैंसा बाजार कच्छवा निवासी विजय दुबे 2011 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में करंडा थाने में क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) ड्यूटी में तैनात थे और पुलिस लाइन में मौजूद थे। रात दस बजे अचानक पुलिस लाइन के तीन मंजिला भवन के छत से नीचे गिर गए। आनन-फानन उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Source: X

Source: X
आगे की जांच में हमें ग़ाज़ीपुर पुलिस का मृतक सिपाही को श्रद्धांजलि देने का भी एक ट्वीट भी मिला। जिसमे बताया गया – #spgzr महोदय गाजीपुर द्वारा शहीद स्मृति स्थल पुलिस लाइन गाजीपुर में मृतक आरक्षी को दी गयी नम आँखों से श्रद्धांजलि । 🔸 दिनांक 03/02/2025 को पुलिस लाइन गाजीपुर में RTC बैरक की छत से नीचे गिर जाने से आरक्षी की हुई थी दु:खद मृत्यु ।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि भारत समाचार का ग़ाज़ीपुर पुलिस लाईन में तीन मंज़िला इमारत गिरने से पुलिसकर्मी की मौत का दावा भ्रामक है। क्योंकि पुलिसकर्मी की मौत छत से गिरने से हुई है।