
फैक्ट चेकः बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का डिजिटली एडिटेड वीडियो वायरल
दिल्ली विधानसभा चुनाव की कल 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। अब सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो हमें DFRAC के व्हाट्सअप टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ। वीडियो को शेयर कर यूजर्स ने दावा किया है कि एक सभा में कपिल मिश्रा ने ये वाक्य कहे हैं, “और आज हम लोग मुस्लिम सीटों में भी जीत रहे हैं, पूरे विश्वास से कहता हूं ओवैसी साहब केजरीवाल के वोट काट रहे हैं, कांग्रेस वोट काट रही है, तो मुसलमानों के वोट बंट रहे हैं, मैं आपको यह बता देना चाहता हूं एक बार मुसलमानों का वोट बंट गया फिर अपनी सरकार बनना तय है।”


फैक्ट चेक
हमने वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर निम्न तथ्यों को पायाः
1. संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली जिसमें कपिल मिश्रा के मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर मुस्लिम वोटों के धुर्वीकरण से संबंधित बयान का जिक्र किया गया हो।
2. वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो के 3 सेकंड पर कपिल मिश्रा के लिपसिंक और ऑडियो मैच नहीं कर रहे हैं। 3 सेकंड पर ऑडियो में पॉज़ आ जाता है लेकिन ऑडियो में पॉज़ के बावजूद कपिल मिश्रा के वीडियो में लिपसिंक होता रहता है। हमने यह भी पाया कि इस वीडियो और ऑडियो में सामंजस्य नहीं है जिससे यह स्पषट होता है कि कपिल मिश्रा के वीडियो पर ऑडियो को सुपर इम्पोज किया गया है।
3. इसके अलावा हमें कपिल मिश्रा के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर मूल वीडियो भी मिला जिसमें कैप्शन में लिखा गया है, “दिल्ली में हर महिला को देंगे 2500 रुपये, 5 रु में सभी को देंगे अटल थाली, 10 लाख तक का इलाज मुफ्त.. करावल के खजूरी में जनसभा को संबोधित किया।” साथ ही मूल वीडियो में कपिल मिश्रा खजूरी के लोगों से 5 फरवरी को बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं और वोटरों के बीच पिछली केजरीवाल सरकार की खामियों को गिना रहे हैं। पूरी वीडियो में कहीं भी कपिल मिश्रा ने ऐसे शब्द नहीं कहे हैं जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे हैं।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को डिजिटली एडिट कर कपिल मिश्रा के वीडियो पर अलग से ऑडियो को सुपर इम्पोज किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।