
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ चल रहा है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान और सलमान खान ने कुंभ में स्नान किया।

Source: X
सोशल मीडिया साईट X पर यूजर जीतेन्द्र शरण ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा – कलयुग में महामंत्र ही काफी है ! महामंत्र- हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ! सलमान खान और शाहरुख खान के कुंभ स्नान का सुंदर दृश्य।

Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर आनंद श्रीवास्तव ने वायरल तस्वीर को X पर शेयर कर लिखा कि सलमान खान-शाहरुख खान कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे साथ.,? सनातन का जलवा 🚩🚩🚩🚩
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC ने शाहरुख खान और सलमान खान के कुंभ स्नान से जुड़ी मीडिया कवरेज की जांच पड़ताल की। लेकिन हमें इस बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके साथ ही हमने दोनों अभिनेताओं के आधिकारिक हैंडल की भी जांच की। लेकिन उनके महाकुंभ में शामिल होने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।

आखिर हमने वायरल तस्वीर की AI डिटेक्शन टूल हाइवमॉडरेशन से जांच की। इस दौरान हमें तस्वीर के AI द्वारा जनरेट किए जाने की संभावना 99.9% मिली।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि कुंभ में शाहरुख-सलमान खान के स्नान की वायरल तस्वीर फेक है। क्योंकि इस तस्वीर को AI द्वारा बनाया गया है।