
भारतीय डाक की 170वीं वर्षगांठ का हवाला देकर एक वेबसाइट ने लकी ड्रॉ निकाला है। जहां कुछ सवालों के जवाब देकर अमेजिंग गिफ्ट जीतने का मौका दिया गया है। देखने पर ये वेबसाईट इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट की तरह दिखाई दे रही है। वेबसाइट पर इंडिया पोस्ट, G20 और आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो भी लगा हुआ है।

इसके साथ ही वेबसाइट पर क्लिक करने के साथ ही एक पॉपअप सामने आता है। जिस पर लिखा है – भारतीय डाक विभाग की 170वीं वर्षगांठ का जश्न, हर किसी के पास है शानदार उपहार जीतने का मौका। इसके साथ कुछ सामान्य सवाल किये गए।
फैक्ट चेक:

वायरल लकी ड्रॉ की जांच के लिए DFRAC ने इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट को चेक किया। लेकिन हमें वहाँ लकी ड्रॉ से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। बल्कि इसके विपरीत हमें इंडिया पोस्ट की और से एक अलर्ट मेसेज मिला। जिसमे बताया गया – सावधान, भारतीय डाक सब्सिडी, बोनस या सर्वेक्षणों के आधार पर पुरस्कार आदि की घोषणा करने जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं है । ईमेल, एसएमएस, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से ऐसे संदेश प्राप्त करने वाले लोगों से अनुरोध किया जाता है कि ऐसे नकली व झूठे संदेशों पर विश्वास न करें या उनका जवाब न दें या कोई व्यक्तिगत विवरण साझा न करें। किसी भी स्थिति में भारतीय डाक इस तरह के संचार के संबंध में किसी भी प्रकार के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, आकस्मिक, दंडात्मक या परिणामी नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा ।

Source: X
इसके अलावा हमें पीआईबी का ट्वीट भी मिला। जिसमे जानकारी देते हुए बताया गया कि एक #फर्जी लकी ड्रा लोगों को @IndiaPostOffice के नाम पर मुफ्त उपहार देकर अपनी निजी जानकारी देने के लिए लुभा रहा है। ⚠️यह एक #घोटाला है और इसका इंडिया पोस्ट से कोई संबंध नहीं है। ✔️सावधान रहें! ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल लकी ड्रॉ का मेसेज फेक है। क्योंकि ये एक स्केम है।