
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में सानिया मिर्जा बिकनी में मोहम्मद शमी के साथ स्विमिंग पूल में नजर आ रही है।

Source: Facebook
फेसबुक पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा – सानिया मिर्जा मानसून सीजन में मोहम्मद शमी के साथ मस्ती करती हुई
फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीरों की जांच के लिए DFRAC ने दोनों तस्वीरों की AI डिटेक्शन टूल हाइवमॉडरेशन से जांच की। इस दौरान हमने फ़र्स्ट वायरल तस्वीर के AI द्वारा जनरेट किए जाने की संभावना को 99% पाया।

वहीं सेकंड तस्वीर की भी इसी तरह से जांच की तो AI द्वारा जनरेट किए जाने की संभावना को 86.6% पाया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीरें फेक है। क्योंकि मोहम्मद शमी और सानिया मिर्ज़ा की वायरल तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई है।