
अयोध्या में रामलला के दर्शन से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज से लौटे लाखों श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ के कारण अयोध्या में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

Source: Amar Ujala
हिंदी समाचार पत्र अमर उजाला ने इस खबर को पब्लिश करते हुए लिखा कि अयोध्या: कुंभ से लौटी भीड़ पहुंची राम नगरी, दो दिन में 25 लाख आए, दो श्रद्धालुओं की मौत; बंद किए गए सभी रास्ते

Source: X
वहीं पांचजन्य ने भी X पर ऐसा ही दावा किया है। साथ ही लिखा कि अयोध्या से बड़ी खबर! अयोध्या में टूट गए सारे रिकॉर्ड! दो दिन में 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या। महाकुंभ से लौटी भीड़ पहुंची राम नगरी अयोध्या। दो दिन में 25 लाख आए, दो श्रद्धालुओं की मौत, बंद किए गए सभी रास्ते। सरयू नदी में 25 लाख लोगों ने लगाई डुबकी, 3 लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन।

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसा ही मिलता-जुलता दावा किया है।
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर खबर से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें अयोध्या पुलिस का एक ट्वीट मिला। जिसमे उपरोक्त दावे का खंडन करते हुए कहा गया कि “कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से यह असत्य खबर सार्वजनिक रुप से प्रसारित की जा रही है कि “भीड़ में फंसकर दो की मौत”। अयोध्या पुलिस इस भ्रामक खबर का खण्डन करती है। महाकुम्भ से स्नान के बाद श्रद्धालुओं द्वारा श्री रामलला के दर्शन किया जा रहा है, श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था हेतु अयोध्या पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबन्ध किया गया है व जगह जगह यातायात पुलिस मौजूद है एवं उचित मार्गों का डायवर्जन किया गया है। मृतक की मृत्यु बीमारी के कारण हृदयगति रूकने से हुई है, भीड़ के दबाव से किसी की मृत्यु होने की घटना असत्य है। कृपया एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए किसी भी खबर को शेयर करने से पहले खबर के बारे में जानकारी कर लें।“
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि अयोध्या में भीड़ के कारण किसी भी श्रद्धालुगण की मृत्यु की खबर भ्रामक एंव असत्य है।