
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से अटैक हुआ था, घर में घुसकर किसी शख्स ने उन पर हमला किया था। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद उनको खून से सनी हालत में खुद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि वे अब ठीक है और उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा करते हुए कहा गया कि सैफ अली खान के सही-सलामत हॉस्पिटल से लौट आने पर कुणाल खेमू और सोहा अली ने पूजा की।

Source: X
सोशल साइट X पर नितिन सिंह ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि तैमूर, जहांगीर के फूफा और सैफ अली खान के जीजा जी कुणाल खेमू तिवारी अपने सा 🐷 ले साहब के कुशल मंगल हॉस्पिटल से लौट आने पर भगवान को आभार व्यक्त करते हुए। बगल में सोहा अली तिवारी भी हाथ जोड़े दिख रही है

Source: X
वहीं ऐसा ही दावा एक अन्य यूजर ओमपाल शर्मा ने भी किया। वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होने लिखा – तैमूर, जहांगीर के फूफा और सैफ अली खान के जीजा जी। कुणाल खेमू यादव अपने साले साहब के कुशल मंगल हॉस्पिटल से लौट आने पर भगवान को आभार व्यक्त करते हुए। बगल में सोहा अली यादव भी हाथ जोड़े दिख रही है 🙏
फैक्ट चेक:

Source: Instagram
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर मिली। ये तस्वीर कुनाल खेमू के आधिकारिक वेरिफाइड अकाउंट से 04 नवंबर 2021 को शेयर की थी। जिसमे उन्होने तस्वीर को केपशन देते हुए लिखा – प्रकाश, खुशी और स्वास्थ्य से प्यार करने के लिए.. शुभ दिवाली 🪔 #happydiwali #love #light #happiness

इसके अलावा हमें न्यूज़ 18 की रिपोर्ट में भी ऐसी ही तस्वीर मिली। जिसमे सोहा अली खान और कुणाल खेमू को लक्ष्मी पूजा करते हुए देखा जा सकता है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये तस्वीर दिवाली की है।