भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 14 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेलेंगीं। शुरुआती 2 टेस्ट मैच के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के हवाले से एक दावा वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे है कि मोहम्मद शमी 14 दिसंबर को खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गये हैं।
एक यूजर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर लिखा, “मोहम्मद शमी चले आस्ट्रेलिया 3rd टेस्ट मैच खेलने”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही दावे किये, जिन्हें यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल की। हमें abplive की 11 दिसंबर 2024 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें द इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि मोहम्मद शमी घुटने में फिर से सूजन के कारण टेस्ट खेलने में असमर्थ हैं। मोहम्मद शमी हाल ही में फिटनेस टेस्ट से गुजरे है। जबकि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ओर से आ रही सलाह बताती है कि शमी कम से कम अभी तो ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं होने वाले हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार BCCI को अब भी चिंता है कि शायद शमी लंबे स्पेल डालने में अभी असमर्थ हैं।
इसके अलावा theindiadaily की 12 दिसंबर 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है कि मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर हालिया रिपोर्ट्स ने संकेत दिया है कि शमी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना फिलहाल मुश्किल हो सकता है। शमी के घुटने की समस्या ने उनकी मैच फिटनेस पर सवालिया निशान खड़े किये हैं। शमी इस समय बंगाल की टीम के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शमी की हालिया फिटनेस टेस्ट ने यह साबित किया है कि वह अभी भी पांच दिवसीय क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। यही वजह है कि फिलहाल उनके ऑस्ट्रेलिया जाने के प्लान पर ब्रेक लग गया है।
हमने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी विजिट किया, हमें यहां भी उनके ऑस्ट्रेलिया जाने संबंधी कोई अपडेट नहीं मिला।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने संबंधी वायरल दावा गलत है। मोहम्मद शमी घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं गये हैं।