सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के हवाले से एक मैसेज वायरल हो रहा है। दरअसल ग्राहकों के व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा जा रहा है और उनसे एसबीआई रिवॉर्ड प्वॉइंट्स रिडीम करने के लिए एसबीआई रिवॉर्ड ऐप इंस्टॉल करने को कहा जा रहा है।
वायरल मैसेज में लिखा है, “प्रिय वैल्यू ग्राहक, आपके SBI नेटबैंकिंग रिवॉर्ड प्वाइंट्स (रु. 9980.00) आज समाप्त हो जाएंगे! अब SBI रिवॉर्ड ऐप इंस्टॉल करके रिडीम करें और अपने खाते में नकद जमा करके अपना रिवॉर्ड प्राप्त करें। धन्यवाद टीम-एसबीआई”
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए SBI के एक्स हैंडल पर विज़िट किया। हमें SBI के एक्स हैंडल पर वायरल मैसेज से संबंधित एक ट्वीट मिला, जिसमें लिखा है- “एसबीआई ग्राहक ध्यान दें: धोखेबाजों से सावधान रहें। यह देखा गया है कि धोखेबाज एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए एसएमएस या व्हाट्सएप पर संदेश और एपीके भेज रहे हैं। कृपया ध्यान दें कि एसबीआई कभी भी एसएमएस या व्हाट्सएप पर ऐसे संदेश और एपीके शेयर नहीं करता है। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात फ़ाइलें डाउनलोड न करें। सुरक्षित और सिक्योर रहें!”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि जालसाजों और धोखेबाजों द्वारा ग्राहकों के मोबाइल पर फेक मैसेज और एपीके लिंक भेजा जा रहा है। SBI ने ऐसे किसी भी मैसेज भेजने से इनकार किया है। इसलिये ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और जालसाजों से सावधान रहें।