
सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी मूल का व्यक्ति अपने परिवार के साथ भगवा कपड़े पहने है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये नासा के वैज्ञानिक पॉल एंडरसन हैं, जिन्होंने हिन्दू धर्म से प्रभावित होकर हिन्दू धर्म अपना लिया है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए फेसबुक एक यूजर ने लिखा- “ये हैं नासा के वैज्ञानिक पॉल एंडरसन..🚩 जिन्होंने अमेरिका में रहते हुए सपरिवार हिंदू धर्म को अपनाया..! हिन्दू अपने धर्म की महत्ता समझो..!” सनातन धर्म की जय हो।” इस पोस्ट को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

वहीं टीवी एंकर सुधीर चौधरी के नाम से बनाए गए एक फेसबुक पेज पर एक यूजर ने लिखा- “ये हैं नासा के वैज्ञानिक पॉल एंडरसन.. जिन्होंने अमेरिका में रहते हुए सपरिवार हिन्दू सनातन धर्म को अपनाया..! क्या आप यह सच जानते हैं कि नासा के चीफ का संस्कृत में भी स्कॉलर होना अनिवार्य है.. जय हो सनातन धर्म की.. जय श्री सीताराम प्रभु।” इस पोस्ट को भी 2 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है।

वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी इस फोटो को शेयर किया गया है।




फैक्ट चेकः
वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए जब DFRAC की टीम ने सर्च किया तो पाया कि यह फोटो 2021 में भी इसी दावे के साथ वायरल हो चुकी है। कई यूजर्स ने भी पॉल एंडरसन के हिन्दू धर्म अपनाने का दावा किया था, जिसे आप यहां देख सकते हैं।


इसके बाद टीम ने नासा वैज्ञानिक पॉल एंडरसन के हिन्दू धर्म अपनाने के संदर्भ में गूगल पर सर्च किया। हमें मुख्यधारा की मीडिया में प्रकाशित एक भी रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमारी टीम ने “नासा” की वेबसाइट पर वैज्ञानिक पॉल एंडरसन के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा की। हमें वेबसाइट पर पॉल एंडरसन नाम का कोई वैज्ञानिक नहीं दिखा।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि नासा में पॉल एंडरसन नाम का कोई भी वैज्ञानिक नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।