
इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में दो शख्स दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर टैक्स्ट लिखा है कि दाईं ओर दिख रहा व्यक्ति विश्व आर्थिक मंच (WEF) के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस श्वाब हैं, जो एक प्रोफेसर भी हैं और उनका जन्म 1938 में जर्मनी के रैवेन्सबर्ग में हुआ था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि फौजी वर्दी वाला शख्स क्लॉस श्वाब के पिता यूजेन श्वाब हैं, जो एडोल्फ हिटलर के करीबी नाजी थे।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ‘बाईं ओर आप वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के संस्थापक क्लॉस श्वाब को देख सकते हैं। दाईं ओर, उनके पिता और हिटलर के घनिष्ठ विश्वासपात्र, उद्योगपति और फासीवादी “यूजेन श्वाब” वर्दी में। क्लॉस का जन्म 1938 में हिटलर के जर्मनी में हुआ था। उस समय उनके पिता प्रभारी थे।’
https://twitter.com/ManonCreativeM/status/1529035872066277377?s=20&t=4FlsGYlH7pruXqoVqxywHA
पोस्ट अलग-अलग कैप्शन के साथ तेजी से वायरल हो रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रही तस्वीर का फैक्ट चेक करने के बाद सामने आया यह तस्वीर यूजीन श्वाब की नहीं, बल्कि नाजी जनरल वाल्टर डायबिलास की है। जिनके बारे में कहा जाता है कि उनका जन्म 1892 में हुआ था और 1950 में उनकी मृत्यु हो गई। कुछ लोग मानते हैं कि संभवतः उनकी मौत सोवियत कैद में हुई थी। वहीं कुछ का यह भी दावा है कि उन्हें जर्मन क्रॉस जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।
दूसरी ओर, सच्चाई यह है कि क्लॉस श्वाब के पिता ज्यूरिख स्थित इंजीनियरिंग फर्म Escher Wyss की एक सहायक कंपनी के प्रबंध निदेशक थे।
निष्कर्ष:
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर जर्मन जनरल वाल्टर डायबिलास की है न कि WEF प्रमुख क्लॉस श्वाब के पिता की। हालांकि यूजेन श्वाब कुछ राष्ट्रीय समाजवादी संगठनों के सदस्य थे और एक कारखाने का प्रबंधन करते थे, जिसमें युद्धबंदियों का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि इसका भी नाजी शासन से कोई सीधा संबंध नहीं था।
Claim Review: हिटलर के करीबी उद्योगपति और फासीवादी यूजीन श्वाब की तस्वीर
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक: फेक