https://www.facebook.com/watch/?v=625712011346812
आर्यन खान और उसके ड्रग मामले के पीछे वह शुरू से ही थे। उन्होने अपने शो में इस बारे में जिक्र भी किया। इतना ही नहीं आर्यन को क्लीन चिट मिलने पर ट्वीट भी किया।
लेकिन उन्होने मुंद्रा अदानी पोर्ट ड्रग मामले पर एक शब्द नहीं बोला। सोशल मीडिया पर लोग उनके राजनयिक संबंधों के कारण उनके खिलाफ गुस्सा जतान लगे। कई यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट ने भी उनके और उनके राजनयिक स्वभाव के खिलाफ ट्वीट किए।
लेकिन आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई।