सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी द्वारा एक शख्स को हिरासत में लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स के बारे में दावा किया जा रहा है कि उसने कर्नाटक के हिजाब मामले से फैसला देने वाले हाई कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी दी थी।
फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया, “#TamilNadu का वह शख्स जिसने #HijabVerdict देने वाले हाई कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी दी थी। वह इस समय #कर्नाटक पुलिस की हिरासत में है!
इसी कैप्शन के साथ वही वीडियो एक अन्य ट्विटर यूजर ने भी पोस्ट किया।
The man from #TamilNadu who gave the death threat to the High Court judge who gave the #HijabVerdict. He is currently at the custody of #Karnataka Police! pic.twitter.com/0ZoIipl6X1
— ˥¡HOW ∀ᴚʇOH˥∀W?? मोहिल मल्होत्रा?? (@TRULYMM8) March 26, 2022
फैक्ट चेक:
जब हमने वायरल वीडियो की कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया, तो हमें इससे जुड़े कई स्क्रीनशॉर्ट विभिन्न समाचार साइटों पर प्रकाशित हाल के कई लेखों में मिले।
Dainik Bhaskar ने अपनी ऑनलाइन साइट दिनांक 15/03/22 पर इस खबर को शीर्षक के साथ साझा किया, “मंदसौर पुलिस को मिली सफलता: 65 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार अमजद लाला पर अपहरण, हत्या और फिरौती सहित कई मामलों में आरोप लगाया गया था।
नई दुनिया नामक समाचार पोर्टल पर भी इस आशय की खबर प्रकाशित की गईं। खबर में सीतामऊ टीआई पर गोलियां चलाने वाले कुख्यात बदमाश अमजद लाला की गिरफ्तारी के बारे में बताया गया।
निष्कर्ष:
वीडियो में दिख रहा शख्स वह नहीं है जिसने कर्नाटक में हिजाब मामले में फैसला देने वाले जज को जान से मारने की धमकी दी थी।
Claim Review: कर्नाटक जज को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार।
Claimed by: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।
Fact Check: भ्रामक।