
देश के प्रमुख न्यूज चेनल रिपब्लिक भारत ने एक बड़ी खबर चलाते हुए दावा किया कि राजधानी दिल्ली में एक युवक ने अपनी चचेरी बहन को इसलिए मार डाला। क्योंकि उसका एक मुस्लिम युवक से अफेयर था।

Source: Republic Bharat
न्यूज़ चैनल ने अपनी रिपोर्ट को हेडिंग लगाते हुए लिखा – दिल्ली: दूसरे धर्म के युवक से अफेयर की सजा मौत, भाई ने कर दिया बहन का कत्ल, 1200 में खरीदा नया बैग और फिर लाश को…

Source: Republic Bharat
वहीं रिपोर्ट में आगे सब हेडिंग देते हुए लिखा –
मुस्लिम युवक से अफेयर, चचेरे भाई ने बहन को मार डाला
रिपोर्ट में आगे बताया, हालांकि इस घटना को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वो हैरान करने वाली हैं। बताया जाता है कि आरोपी चचेरा भाई एक कैब ड्राइवर है और उसने कथित तौर पर लड़की का मर्डर इसलिए किया कि उसका दूसरे धर्म के युवक के साथ अफेयर था। बताया जाता है कि लड़की की शादी सूरत में की गई थी। क्योंकि उसका दूसरे धर्म के युवक से अफेयर था। इस वजह से युवती की शादी की गई थी। लेकिन वो गौने से पहले ही दूसरे धर्म के युवक के साथ फरार हो गई।“
1200 में नया बैग लाया, लाश को भरकर लगाया ठिकाने
ये भी बताया जाता है कि लड़की को उस दूसरे धर्म के युवक ने भी कुछ दिन बाद छोड़ दिया था और उसके बाद वो अपने चचेरे भाई के पास आपस आकर रहने लगी थी। उसके बाद ही युवक ने कथित रूप से लड़की का मर्डर कर दिया। सामने आया है कि युवक ने किराए के मकान में महिला की हत्या की। लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो 1200 रुपये में नया बैग खरीदकर लाया था और उसमें लाश रख लिया। बाद में गाड़ी में लाश को रखकर सुनसान जगह ले गया और शव में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस मामले में घटना के पीछे का सही कारण जानने की कोशिश कर रही है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर खबर से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किए। इस दौरान हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया गया कि पूर्वी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह वाले दिन एक सूटकेस में जली हुई हालत में मिली युवती शिल्पा पांडेय (22) की हत्या में उसके चचेरे भाई अमित तिवारी (22) व उसके एक जानकार अनुज कुमार (20) को गिरफ्तार किया है।

Source: Amar Ujala
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया के हवाले से रिपोर्ट में आगे बताया गया कि शिल्पा पांडे अमित पर दबाव डाल रही थी कि वह अपने परिवार को छोड़कर हमेशा के लिए उसके साथ रहे। उसके साथ शादी करे। पुलिस का कहना है कि शिल्पा ने अमित को धमकी भी दी थी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसे और उसके परिवार को झूठे मामले में फंसा देगी। इस बात पर दोनों के बीच वारदात की रात झगड़ा हो गया। इस झगड़े में अमित ने शिल्पा का गला घोंट कर हत्या कर दी। शिल्पा की हत्या करने के बाद प्रयागराज, यूपी निवासी अमित ने शव को ठिकाने लगाने के लिए दोस्त अनुज को बुलाया। ये रेक्सीन का ब्रीफकेस, दो लीटर डीजल व पराली खरीद कर लाए। ये शव को यूपी में ठिकाने लगाना चाहते थे, मगर सीमाओं पर सुरक्षा ज्यादा होने के बाद ये शव को गाजीपुर इलाके में ले गए। यहां पर ब्रीफकेस पर डीजल डालकर शिल्पा के शव को जला दिया। आरोपियों ने सबूत नष्ट करने के लिए ऐसा किया था।

वहीं एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया कि गाजीपुर में एक युवक ने अपनी चेचरी बहन की हत्या कर दी, इसके बाद उसकी बॉडी सूटकेस में रखकर जला दी. इस मर्डर मामले में अमित तिवारी और उसके दोस्त अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है. DCP ने बताया कि मृतक लड़की 22 साल की शिल्पा पांडे चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ 1 साल से लिव-इन रिलेशन में थी. शिल्पा अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. जबकि अमित शिल्पा से छुटकारा पाना चाह रहा था. 25 जनवरी को अमित का शिल्पा से झगड़ा हुआ और उसने शिल्पा का गला घोंट दिया. इसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया.शव को सूटकेस में पैक किया और गाजीपुर में सुनसान जगह पर 26 जनवरी की सुबह करीब 1:45 बजे आग लगा दी.
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि रिपब्लिक भारत का मुस्लिम युवक से अफेयर से चलते शिल्पा की हत्या कर देने का दावा भ्रामक है।