पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरे सामने आ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे 8 हिंदुओं को जिंदा जलाने का दावा किया जा रहा है।
Source: X
X (ट्विटर) पर अंकुश सिंह नामक एक वेरिफाइड यूजर ने आगजनी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं है कट्टरपंथियों ने बच्चो और महिलाओं पर भी हमला किया 200 से अधिक हिंदू बुरी तरह घायल है अधिकतर हिंदू अपने घरों को छोड़ कर छुप गए है खबर आ रही है 8 हिंदुओं को जिंदा जला दिया गया है #SaveBangladeshiHindus #ReleaseChinmoyKrishnaDas
Source: X
Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसा ही मिलता-जुलता दावा किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने INVID टूल की मदद से वीडियो को कई कीफ्रेम में बदला। फिर विभिन्न कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमे वीडियो का एक स्क्रीनग्रेब एक बंगालीभाषा के न्यूज़ पोर्टल पर मिला। जहां इस घटना से जुड़ी जानकारी दी गई।
cvoice24 की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना चटगांव शहर के लालदिघी इलाके में रंगन कॉन्वेशम हॉल के पीछे पाथरघाटा मेथरपट्टी की है। जहां मंगलवार (26 नवंबर) रात करीब 8 बजे आग लग गई थी। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं लग पाया। रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना में छह आवासीय घर और दुकानें जल गईं। आग में मकान-दुकान के साथ-साथ एक दुकान के कई बांस भी जल गये। इस वजह से आग का धुंआ ज्यादा हो गया।’
इसके अलावा हमें एक अन्य इंग्लिश पोर्टल द बिजनेस स्टेंडर्ड पर भी एक रिपोर्ट मिली। जिसमे नंदनकानन फायर स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन अधिकारी एमडी अली के हवाले से बताया गया कि “हमें कोर्ट बिल्डिंग के पास आग लगने की सूचना मिली थी। हमारी दो यूनिटें फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।”
उन्होंने कहा कि खबर लिखे जाने तक नुकसान या हताहतों के बारे में कोई तत्काल जानकारी उपलब्ध नहीं थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। मीडिया रिपोर्ट से 8 हिंदुओं को जिंदा जला देने की पुष्टि नहीं होती है।