Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए देनी होगी वैक्सीन आईडी?

फैक्ट चेक: क्या फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए देनी होगी वैक्सीन आईडी?

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉर्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दिखाया गया कि फेसबुक लॉगिन करने पर वैक्सीन आईडी की डिमांड कर रहा है।

https://twitter.com/ProtestNews_EN/status/1480923471853109248

एक यूजर ने इंग्लिश में ट्वीट कर कहा कि Facebook ने खाते का उपयोग करने के लिए वैक्सीन आईडी जोड़ी

 

इस तरह का मिलता-जुलता दावा अन्य भाषाओं जैसे अरबी, बुल्गारियन, स्पेनिश आदि में भी वायरल हो रहा है।

फैक्ट चेक:

उपरोक्त दावे की पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये दावा फेक है। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने अपने ट्वीट में उपरोक्त स्क्रीनशॉर्ट को लेकर कहा कि यह फेक है।

इसके अलावा हमारी टीम को भी फेसबुक मोबाइल या डेस्कटॉप पर लॉग इन करने का प्रयास करते समय ऐसी कोई स्क्रीन दिखाई नहीं दी।

Tagged: