फैक्ट चेक: अफगान विदेशमंत्री के समरकंद दौरे का वीडियो भारत का बताकर हुआ वायरल

Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading Misleading-en

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी गुरुवार को भारत की यात्रा पर पहुंचे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हे हवाई जहाज से उतरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उनके भारत आगमन का है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर आदिल मंसूरी ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि अमेरिका और रूस के चारों खाने चित करने वाले तालिबान के नेता का भारत मे स्वागत। ताक़त हो तो क्या नही हो सकता… IMG_256

Source: X

वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर ᵐᵗᵠ ने लिखा कि ये अफगान मंत्री है जिसने आज पूरी पाकिस्तानी सरकार और दुनिया को हिलाया। भारत और अफगानिस्तान के दोस्ताना बीच एक नया अध्याय खुल गया है। IMG_256IMG_257 

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने वायरल वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

फैक्ट चेक:

Source: VOA

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो को सबसे पहले कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो वॉयस ऑफ़ अमेरिका के न्यूज़ पोर्टल पर मिला। वीडियो के सबंध में पश्तो भाषा में दिये गए कैप्शन से हमें जानकारी मिली की वायरल वीडियो तालिबान विदेशमंत्री के उज़्बेकिस्तान दौरे का है।

Source: Kabul Now

वीडियो से जुड़ी और अधिक जानकारी एकत्रित करने के लिए हमने जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान हमें Kabul Now की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में हमे वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब का मिला। रिपोर्ट में बताया गया कि – ‘तालिबान के विदेश मंत्री, आमिर खान मुत्ताकी, उज़्बेकिस्तान के शहर समरकंद पहुँचे हैं, जहाँ अफ़ग़ानिस्तान के सात पड़ोसी देशों और रूस के विदेश मंत्रियों के बीच चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक हो रही है।’

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि उज्बेकिस्तान के समरकन्द का है। वीडियो दो साल पुराना है।