
सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं और दावा किया जा रहा है कि यह यासिफा नाम की एक मुस्लिम लड़की है जो अपने पुराने बॉयफ्रेंड को गलत प्रेगनेंसी टेस्ट के नतीजे देकर पैसे ऐंठती थी। यह महिला अपने पुराने गर्भधारण के समय के मूत्र का बार बार इस्तेमाल करके फ़र्जी टेस्ट के नतीजे अपने पुराने बॉयफ्रेंड को दिखा कर उससे पैसे ऐंठती थी।

फैक्ट चेक
पोस्ट की प्रामाणिकता की जाँच करने के लिए, DFRAC ने फोटो का रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसपर हमें इंस्टाग्राम पर इसका मूल वीडियो (रील) मिला, जिसको @crazy_deep07 (दीप माहेश्वरी) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस शॉर्ट वीडियो को एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है। यह पोस्ट मूल रूप से 28 फरवरी 2025 को पोस्ट किया गया था।

इसके अलावा, crazy_deep07 (दीप माहेश्वरी) ने अपने YouTube चैनल पर यह पूरा वीडियो अपलोड किया है, जिसमें से यह छोटी क्लिप ली गई है। इस वीडियो को One Bottle Down नामक रोस्ट पॉडकास्ट लिया गया है, जिसको Sejal_ex और सौरव सिंह ने बनाया है। यह इस पॉडकास्ट का दूसरा एपिसोड था।
7:30 से 7:50 के समय में, सेजल ने बताया कि कैसे वह अपने पुराने बॉयफ्रेंड से पैसे ऐंठने के लिए अपने प्रेगनेंसी टेस्ट का गलत परिणाम देती थी और इसके लिए वह अपनी पुराने प्रेगनेंसी के समय के मूत्र का इस्तेमाल करती थी।


सेजल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दर्शकों को आकर्षित करती हैं और उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। इससे साफ स्पष्ट है कि सेजल राजनाथ एक हिन्दू महिला है न की यासिफा है न ही वो महिला मुस्लिम हैं।
आगे दीप माहेश्वरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल crazy_deep07 पर कैप्शन में स्पष्ट किया है कि वीडियो में बताई गई बातें काल्पनिक हैं।
निष्कर्ष
इस प्रकार, DFRAC द्वारा किए गए फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर किए गए दावे भ्रामक हैं। वायरल पोस्ट में दिखाई गई महिला सेजल राजनाथ हैं, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, न कि यासिफा नाम की मुस्लिम महिला।
विश्लेषण: भ्रामक