
लोकसभा से पारित होने के बाद वक्फ बिल राज्यसभा में भी पारित हो गया है। हालांकि सदन में इस बिल का काफी विरोध हुआ। बिल के विरोध में विपक्ष एकजुट दिखाई दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है। जिसमे कहा जा रहा है कि पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने वॉकआउट कर वक़्फ़ बिल का समर्थन किया।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर अबरार अहमद ने पप्पू यादव की तस्वीर को शेयर कर लिखा कि बिहार : 40% मुस्लिम आबादी वाली पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव ने वक़्फ़ बिल पर वॉकआउट कर वक़्फ़ बिल का समर्थन कर दिया। बयान दिया की न हम इसके समर्थन में हैं न ही विरोध में। सदन में संख्या बल न हो तो वॉकआउट का मतलब बिल का समर्थन हुआ। #WaqfBillAmendment

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर प्रियंका देशमुख ने लिखा कि इस झाग का करेजा ने कल अपना औकात दिखा दिया! इस आदमी ने बिल के ख़िलाफ़ वोट नहीं दिया। देख लो मुसलमानों! जब आपके मस्जिदें, जमीनें, कब्रिस्तानों पर कब्जा हो रहा है तो यह आदमी आपके साथ खजूर खा रहा और सदन में आपको धोखा भी दे रहा है! पप्पू यादव को लालू जी ही सबसे अच्छी तरह पहचानते हैं। खुद को कांग्रेस से जोड़ कर ड्रामा करता है। कांग्रेस ने तो बिल के विरोध में वोट किया फिर इसने क्यों विरोध में वोट नहीं किया? किसको खुश कर रहा ये?

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ पप्पू यादव को निशाना बनाया है।
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए। इस दौरान हमें यूट्यूब न्यूज़ एजेंसी ANI का एक वीडियो मिला। जिसमे पप्पू यादव लोकसभा में वक्फ बिल का विरोध करते हुए दिखाई दे रहे है।

Source: Prabhat Khabar
इसके अलावा हमें प्रभात खबर की भी एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमे बतया गया कि पप्पू यादव वक़्फ़ बिल के ख़िलाफ़ वोटिंग में शामिल हुए। साथ ही उन्होने वक्फ बिल के खिलाफ चार संशोधन भी पेश किए। इस दौरान उन्होने कहा कि इस बिल को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह बिल अल्पसंख्यकों, गरीबों और पिछड़े वर्गों के हितों के खिलाफ़ है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सांसद पप्पू यादव के वॉकआउट कर वक़्फ़ बिल का समर्थन करने का दावा फेक है। क्योंकि पप्पू यादव न केवल वक़्फ़ बिल के ख़िलाफ़ वोटिंग में शामिल हुए। बल्कि उन्होने वक्फ बिल के खिलाफ चार संशोधन भी पेश किए।