
सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है। जिसमे कहा जा रहा है कि मथुरा में ठाकुरों ने दलित दूल्हे की बारात रोककर बारातियों के साथ जमकर मारपीट की और बारात को वापस लौटा दिया।

Source: X
सोशल साईट X पर आगजनी का एक वीडियो शेयर कर दलित टाईम्स ने लिखा कि उत्तर प्रदेश: मथुरा में फिर रोकी गयी दलित दुल्हे की बारात, ठाकुरों ने बारातियों के साथ जमकर की मारपीट, आगजनी भी की, घटना मथुरा के थाना जैत के बाटी गांव की है… @Uppolice| @mathurapolice | @dreamgirlhema

Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर कमल सिंह वालिया ने लिखा कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम सीमा पर जनपद मथुरा की विधानसभा मथुरा के गांव बाटी में थाना क्षेत्र जतिया में दबंगों ने दलित समाज की बारात को वापस लौटाया ओर दूल्हे व बारात के साथ मार पिटाई की, प्रतिदिन दलित समाज पर अत्याचार बिल्कुल असहनीय है इन घटनाओं के जिम्मेदार बीजेपी सरकार है, बीजेपी सरकार का पूरी तरह शासन व प्रशासन निष्क्रिय दिखाई दे रहा है @uppolice@SSPMathura

Source: X
इसके अलावा एक और वेरिफाइड यूजर निखिल चावड़ा ने लिखा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा का रामराज्य देखिए। मथुरा में ठाकुरों ने रोकी दलित दूल्हे की बारात ठाकुरों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की। ठाकुरों ने आगजनी भी की, UP में ठाकुरों की गुंडागर्दी बढ़ती ही जा रही है। यूपी में कानून व्यवस्था देखिए, UP में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। भाजपा का शासन दलितों के लिए काल है।
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने घटना से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किए। इस दौरान हमें मथुरा पुलिस के आधिकारिक हेंडल से शेयर किया गया एक पोस्ट मिला। जिसमे वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा गया कि सोशल/इलैक्ट्रोनिक मीड़िया पर प्रसारित खबर जिसमें दिनांक 03.03.2025 की रात्रि थाना जैंत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाटी जिसमें दलित समाज की बारात को कुछ जातिवादी गुंडों ने बारात को चढ़ने से रोका व जिस रास्ते से बारात चढ़ रही थी उस रास्ते में आग जला दी गई का दावा किया जा रहा है। यह खबर असत्य व निराधार है। अवगत कराना है कि जनपद ड़ीग राजस्थान से ग्राम बाटी थाना जैत, मथुरा आयी बारात में कुछ बारातियों द्वारा ऑटो में बैठकर शराब पीकर खाली बोतल गाँव वालों के घरों की तरफ फेंकने को लेकर गाँव वालों और बरातियों में कहासुनी व झगड़ा हो गया था । दूल्हे की पिटाई एवं आगजनी की बात गलत है, न ही बारात को चढ़ने से रोका गया। वैवाहिक कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होकर बारात अपने गन्तव्य को रवाना हुई। उक्त घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर अपेक्षित विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। कृपया घटना की पूर्ण एवं सत्य जानकारी के बिना कोई भी भ्रामक खबर पोस्ट न करे, अन्यथा आपके विरुद्द वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। क्योंकि बारातियों का गांव वालों के साथ शराब पीकर खाली बोतल उनके घरों की तरफ फेंकने को लेकर झगड़ा हुआ था। वहीं दूल्हे की पिटाई और बारात को रोकने का दावा भी गलत है।